चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी पर निशाना साधा है. दरअसल कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस ने स्थायी मेंबर बना दिया. इसे लेकर अकाली नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा कि टाइटलर 1984 में सिख कत्लेआम के मास्टरमाइंड हैं. उनके खिलाफ सीबीआई के पास केस चल रहा है, ऐसे में उन्हें इनाम देकर कांग्रेस ने सिखों के जख्मों पर नमक छिड़का है. अब टाइटलर विवाद के बहाने सुनील जाखड़ ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने जरूर अंबिका सोनी का फीडबैक लिया होगा. दरअसल कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद सुनील जाखड़ का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे चल रहा था, लेकिन अंबिका सोनी के कारण वे सीएम नहीं बन पाए थे.

Social Media: पंजाब कांग्रेस ने 21 जनरल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी नियुक्त किए, अकाली दल के पूर्व IT हेड भी शामिल

 

उन्होंने कहा कि टाइटलर की नियुक्ति पंजाब के लिए बहुत संवेदनशील मामला है. जाखड़ ने मीडिया से कहा कि इस मामले में कांग्रेस ने जरूर अंबिका सोनी का फीडबैक लिया होगा. हालांकि उन्होंने CM चरणजीत सिंह चन्नी का नाम भी लिया. चन्नी पंजाब के सीएम हैं, लेकिन अंबिका सोनी अभी पंजाब में सक्रिय नहीं हैं. सियासी माहिर भी मानते हैं कि जाखड़ का निशाना अंबिका सोनी हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद जाखड़ हाईकमान की पहली पसंद थे. वह पंजाब के पहले हिंदू सीएम बन सकते थे. तब अंबिका सोनी ने कह दिया कि पंजाब में सिख चेहरा ही सीएम होना चाहिए, फिर चरणजीत चन्नी के सीएम बनने तक अंबिका सोनी राहुल गांधी के साथ चर्चा में रहीं.

Rohini Encounter News: दिल्ली में पुलिस-बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

 

सुनील जाखड़ ने कहा कि अंबिका सोनी पंजाब से जुड़े मुद्दों पर अहम भूमिका निभाती हैं. वह टाइटलर के फैसले वाले दिन दिल्ली में ही थीं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का पंजाब पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा. अंबिका सोनी की सलाह जरूर ली गई होगी. अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने भी टाइटलर के मुद्दे पर सीएम चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं. शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी बताएं कि टाइटलर की नियुक्ति पर उनका क्या रोल है, वह स्पष्ट करें. चीमा ने कहा कि चन्नी दिल्ली में थे और उनकी ही पार्टी के नेता सुनील जाखड़ इसके बारे में सवाल पूछ रहे हैं.