फेमस कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) हाल ही में अगवा हो गए थे. उनको शो कराने के नाम पर 2 दिसंबर को अगवा किया गया था. अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल (Sunil Pal) को 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा था. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से 8 लाख रुपए लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसका खुलासा खुद सुनील पाल (Sunil Pal) ने किया है.

उन्होंने बताया कि आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें एक घर में रखा गया था. फिरौती की रकम से शहर से ज्वेलरी खरीदने के बाद ज्वेलर्स के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया गया. इसे लेकर सुनील पाल (Sunil Pal) ने मुंबई के सांताक्रुज थाना पुलिस में मामला दर्ज कराया है. Read More – Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 में अपने काम को लेकर चर्चा में हैं Gurmeet Chaudhary, 2025 को लेकर किया खुलासा …

सुनील के ही अकाउंट से पैसे किए ट्रांसफर

मामला दर्ज कराने के बाद अब मेरठ के ज्वेलरी विक्रेता का अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है. किडनैपर्स ने मेरठ सदर थाना क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से करीबन 4 लाख रुपए के आभूषण खरीदे थे. इसके बाद आरोपियों ने लालकुर्ती के सर्राफा व्यापारी अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपए की खरीदारी की. दोनों ही जगह से सुनील पाल (Sunil Pal) के नाम से ज्वेलरी के बिल बनवाया गया. इसके लिए उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड दिए गए. इतना ही नहीं किडनैपर्स ने सुनील पाल (Sunil Pal) के मोबाइल से ही ऑनलाइन रकम ज्वेलर्स के खाते में ट्रांसफर की थी. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

आंखों पर बांध रखी थी पट्टी

सर्राफा व्यापारी ने इस मामले की शिकायत लालकुर्ती थाने में दर्ज कराई है. वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसएसपी ने भी जांच की बात कही है. जानकारी के अनुसार, कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) को 2 दिसंबर की रात हरिद्वार में किसी इवेंट में परफॉर्मेंस देने के लिए इनवाइट किया गया था. इसके लिए वह दो दिसंबर को मुंबई से दिल्ली फ्लाइट से आए थे. आरोप है कि 5-6 आरोपियों ने दिल्ली में उनका किडनैप कर लिया. अपहरणकर्ता उन्हें कार में बैठाकर मेरठ ले गए. इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांध रखी थी. जिससे वह कुछ देख नहीं पाए.