हरियाणवी गायक और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया (Haryanvi singer Fazilpuria) पर हुए जानलेवा हमले के बाद नया मोड़ आया है. बुधवार शाम को एक युवक सुनील सरधानिया(Sunil Sardhania) ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसके साथ ही हमले की रेकी करने वाले एक व्यक्ति को सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस चौंकाने वाली पोस्ट के वायरल होने के बाद साइबर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने फाजिलपुरिया को सुरक्षा के साथ गुरुग्राम से बाहर किसी अन्य शहर में भेज दिया है.

रेखा गुप्ता सरकार का आदेश, DM-SDM को बैठक में बुलाने से पहले मंत्रियों को मुख्य सचिव से 48 घंटे पहले लेनी होगी अनुमति

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा ने फाजिलपुरिया में हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान 25 वर्षीय विशाल, निवासी सोनीपत के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फायरिंग से पहले चार बार गुरुग्राम आया था और उसने अपने गांव में विभिन्न स्थानों की पूरी रेकी की थी. 14 जुलाई को फायरिंग के दिन भी वह गुरुग्राम में मौजूद था. इसके अलावा, आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने सोनीपत में किराए पर कार दिलाने में मदद की थी.

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, लास्ट वॉर्निंग

सुनील सरधानिया ने फाजिलपुरिया को एक लिखित चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उन्हें फाजिलपुरिया को मारने का इरादा होता, तो वह इसे अपने कार्यालय के बाहर ही अंजाम देते. चेतावनी में यह भी उल्लेख किया गया कि उन्हें अपने पैसे चाहिए, जो दीपक नांदल ने फाजिलपुरिया को सेलिब्रिटी बनाने के लिए निवेश किए थे, कुल मिलाकर पांच करोड़ रुपये. सुनील ने आरोप लगाया कि जब फाजिलपुरिया का काम नहीं चला, तो उसने अपनी जमीन बेचकर पैसे चुकाने का वादा किया था. इसके अतिरिक्त, धमकी में यह भी कहा गया कि दीपक नांदल ने इस परियोजना में अपने दस साल बर्बाद किए और पांच करोड़ रुपये का नुकसान उठाया.

केजरीवाल की मुफ्त कोचिंग योजना की होगी जांच, LG ने ACB को दिया आदेश, मिले 10 हजार फर्जी छात्र

सुनील सरधानिया ने एक पोस्ट में फाजिलपुरिया पर पिछले दो वर्षों से अपनी राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग करने और किसी की बात को न समझने का आरोप लगाया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यह अंतिम चेतावनी है और फाजिलपुरिया को एक महीने का समय दिया गया है कि वह अपने पैसे वापस कर दे, ताकि मामला समाप्त हो सके. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है.

जवान भेजे गए फाजिलपुरिया के घर

गुरुग्राम पुलिस ने फायरिंग की घटना के बाद फाजिलपुरिया को सुरक्षा प्रदान की है. मंगलवार रात को पुलिस के दो जवान उनके निवास पर तैनात किए गए. यह भी जानकारी मिली है कि फाजिलपुरिया किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें धमकी भरी पोस्ट और दीपक नांदल के साथ वित्तीय विवाद भी शामिल हैं.

बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी

जल्द सभी आरोपी होंगे गिरफ्तार

डीसीपी दक्षिण डॉ. हितेश यादव ने जानकारी दी है कि फायरिंग के मामले में एक युवक, जिसका नाम विशाल है, को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की जानकारी भी एकत्र की जा रही है. जल्द ही इस मामले में शामिल अन्य सभी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.