
उन्होंने कहा कि जब आमिर खान किसी अवार्ड फंक्शन में जाते नहीं, कोई अवार्ड लेते नहीं तो उन्हें यह अवार्ड दिया ही नहीं जाना चाहिए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. उन्होंने बेटी आथिया शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर करने पर कहा कि वो तभी आथिया के साथ काम करेंगे जब आथिया का रोल दमदार हो.