Sunil Singhania Share Price: शेयर बाजार में तेजी के दौर में बीएसई सेंसेक्स में 440 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही थी और यह 71,642 के स्तर पर काम कर रहा था. निफ्टी 134 अंक की बढ़त के साथ 21,596 अंक के स्तर पर काम कर रहा था. शेयर बाजार में तेजी के इस दौर में हिंदवेयर होम इनोवेशन लिमिटेड के शेयर दो फीसदी की बढ़त दर्ज कर रहे थे और 8 रुपये की बढ़त के बाद 480 रुपये के स्तर के करीब चल रहे थे.

हिंदवेयर होम इनोवेशन लिमिटेड 3470 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली कंपनी है, जिसके शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 664 रुपये है, जबकि 52 सप्ताह का निचला स्तर 325 रुपये है.

पिछले कुछ दिनों से हिंदवेयर होम इनोवेशन के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है और पिछले 5 दिनों में यह शेयर सात फीसदी तक गिर गया है. हिंदवेयर होम इनोवेशन के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में निवेशकों को 16 फीसदी का नकारात्मक रिटर्न दिया है.

पिछले एक साल में हिंदवेयर होम इनोवेशन के शेयरों ने निवेशकों को 331 रुपये के स्तर से 50 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में हिंदवेयर ने निवेशकों को 56 रुपये के निचले स्तर से 700 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. इस दौरान कोरोना संकट, 3 अप्रैल 2020.

दिग्गज शेयर बाजार निवेशक सुनील सिंघानिया ने हिंदवेयर होम इनोवेशन में बड़ा निवेश किया है. सुनील सिंघानिया के पास 28 शेयर हैं और उनकी कुल संपत्ति 2812 करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.

सुनील सिंघानिया ने दिसंबर 2021 तिमाही में हिंदवेयर होम इनोवेशन में 3.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी, जो जून 2022 में बढ़कर 4.8 फीसदी और सितंबर 2022 में 5 फीसदी हो गई.

इसके बाद जून 2023 तिमाही में हिंदवेयर होम इनोवेशन में सुनील सिंघानिया की हिस्सेदारी 4.49 फीसदी थी, जो सितंबर 2023 तिमाही में घटकर 4.4 फीसदी रह गई. सुनील सिंघानिया के पास हिंदवेयर होम इनोवेशन के करीब 32 लाख शेयर हैं और उनकी होल्डिंग वैल्यू 153 करोड़ रुपये है.

नोट : निवेश करने से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरुर लें.