नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए केजरीवाल की गिरफ्तारी के मुद्दे को मीडिया के सामने रख रही है. केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद अब उन्होंने पार्टी के लिए नए अभियान का आगाज किया है. ‘केजरीवाल को आशीर्वाद’ अभियान का आगाज करते हुए सुनीता केजरीवाल ने वॉट्सऐप नंबर जारी किया.
सुनीता केजरीवाल ने अपने पति की तुलना स्वतंत्रता सेनानियों से करते हुए कहा कि उनके रोम-रोम में देशभक्ति बसी है. उन्होंने यह कहकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा कि केजरीवाल ने तानाशाही ताकतों को ललकारा है. सुनीता ने कहा, ‘कल कोर्ट में अरविंद जी ने अपना पक्ष रखा आपने सुना होगा. नहीं सुना हो तो प्लीज सुन लें. जो कुछ उन्होंने कोर्ट के सामने कहा उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. सच्चे देशभक्त हैं वे. बिलकुल इसी तरह हमारे स्वतंत्रता सेनानी अंग्रेजों की तानाशाही से लड़ते थे. मैं पिछले 30 साल से उनके साथ हूं. देशभक्ति उनके रोम-रोम में बसी है. अरविंद जी ने देश की सबसे ताकतवर, भ्रष्टाचारी और तानाशाही ताकतों को ललकारा है.’
सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद जी ने देश की सबसे भ्रष्टाचारी और तानाशाही सरकार को ललकारा है. उन्होंने कहा कि अरविंद जी को आप सबने अपना बेटा, भाई माना है. पूरा यकीन है मुझे कि आप अरविंद जी की इस लड़ाई में पूरा साथ देंगे.
एक वॉट्सऐप नंबर जारी करते हुए सुनीता केजरीवाल ने लोगों से अरविंद केजरीवाल का साथ देने की अपील की. इसके लिए अपना संदेश और शुभकामनाएं भेजने को कहा. ‘आपने अरविंद जी को अपना भाई-अपना बेटा कहा है. क्या इस लड़ाई में आप अपने बेटे-भाई का साथ नहीं देंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर यह लड़ाई लड़ेंगे. मैं आपको एक वॉट्सऐप नंबर दे रही हूं- 8297324624 . हम आज से एक अभियान शुरू कर हे हैं, जिसका नाम है केजरीवाल को आशीर्वाद. इस वॉट्सऐप नंबर पर आप अपने अरविंद को आशीर्वाद भेज सकते हैं, शुभकामनाएं, दुआ या कोई भी संदेश भेज सकते हैं.’ सुनीता केजरीवाल ने कहा कि वह हर संदेश को जेल में केजरीवाल तक पहुंचाएंगी.
ईडी ने केजरीवाल की 7 दिन की हिरासत का अनुरोध किया, लेकिन अदालत ने कहा कि उन्हें 1 अप्रैल को दिन में 11 बजे अदालत में पेश करना होगा. ईडी ने हिरासत के लिए नई अर्जी में कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान 5 दिन तक मुख्यमंत्री के बयान दर्ज किए गए और वह जवाब देने में टालमटोल कर रहे थे. ED ने कहा कि हिरासत अवधि के दौरान मामले से संबंधित 3 अन्य व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए गए.