नई दिल्ली . दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से चार पर चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी प्रचार अभियान तेज करेगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगी. वह 27 अप्रैल से दिल्ली में सभाएं करेंगी.

सूत्रों की मानें तो उनकी पहली सभा अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली में होगी. शुक्रवार को आप मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के थीम सांग लांच के दौरान सुनीता केजरीवाल के चुनाव प्रचार में उतरने की घोषणा की गई. प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान को तेज करने के मकसद से लोकसभा चुनाव के लिए थीम सॉन्ग लांच किया है. हमने 8 अप्रैल को डोर टू डोर चुनावी अभियान का पहला चरण शुरू किया था. तब से लगभग 200 टीमों ने लगातार सीएम अरविंद केजरीवाल का संदेश लेकर घर-घर जाने का काम कर रही हैं. 27 अप्रैल से पार्टी चुनाव अभियान का अगला चरण शुरू करने जा रही है.