Sunny Deol Birthday : बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल आज अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं. 19 अक्टूबर 1956 को जन्मे सनी देओल ने अपने अभिनय और जोशीले अंदाज से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. पिता धर्मेन्द्र से अभिनय की प्रेरणा पाने वाले सनी ने फिल्म ‘बेताब’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

पंजाब के लुधियाना के सहनेवाल में 19 अक्टूबर 1956 को सनी देओल का जन्म हुआ था. उनका असली नाम अजय सिंह देओल है. सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. अभिनेता बॉबी देओल विजेता देओल, अजीता देओल, अहाना देओल तथा ईशा देओल सनी के भाई-बहन है.
अमृता सिंह के साथ बेताब फिल्म में किया डेब्यू
एक्टर सनी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1982 में अमृता सिंह के साथ फिल्म ‘बेताब’ से की थी. इस फिल्म में उनके दमदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर से नवाजा गया. इसके बाद सनी ने 1980 और 1990 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने बतौर निर्देशक और निर्माता फिल्म ‘दिल्लगी’ से शुरुआत की, जिसमें उनके साथ उनके भाई बॉबी देओल भी नजर आए थे.
सनी की प्रमुख और चर्चित फिल्मों में ‘मंज़िल मंज़िल’ (1984), ‘सवेरा वाली गाड़ी’ (1986), ‘सल्तनत’ (1986), ‘डकैत’ (1987), ‘यतीम’ (1988), ‘वीरता’ (1993), ‘इमरान’ (1994), ‘सलाखें’ (1998) और ‘फ़र्ज़’ (2001) शामिल हैं.
सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ के बाद अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ से भी जबरदस्त तहलका मचाया था. फिल्म के डायलॉग और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ ने अपने बजट से करीब 7 गुना ज्यादा कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. 22 साल बाद इसका सीक्वल ‘गदर 2’ रिलीज हुआ, जिसने सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म का रिकॉर्ड बनाया.
करीब 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में 525 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 691 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी.
गुपचुप शादी की कहानी
सनी देओल की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है, खासकर उनकी शादी को लेकर. उन्होंने साल 1984 में इंग्लैंड में पूजा देओल (लिंडा देओल) से चुपचाप शादी की थी. पूजा आधी ब्रिटिश और आधी भारतीय मूल की हैं. बताया जाता है कि महज 14 साल की उम्र में ही सनी और पूजा की सगाई हो गई थी.
हालांकि, जब पूजा के पिता को यह पता चला कि सनी फिल्मों में काम करने जा रहे हैं, तो उन्हें चिंता हुई कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद सनी उनकी बेटी से दूरी बना सकते हैं. ऐसे में उन्होंने सनी के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र पर दोनों की जल्द शादी करवाने का दबाव डाला. धर्मेंद्र लगातार पूजा के पिता को समझाते रहे कि वे फिल्म ‘बेताब’ की रिलीज तक इंतजार करें, उसके बाद वे सनी और पूजा की शादी करवा देंगे.
Happy Birthday To Me…. सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर
68वें जन्मदिन के मौके पर एक्टर सनी देओल ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है. जिसमें वह अपनी टीम के साथ आतिबाजी के साथ सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.
16 साल तक शाहरुख और सनी देओल ने नहीं की थी बात
फिल्म ‘डर’ की शूटिंग के दौरान सनी और शाह रुख खान के बीच मतभेद हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी को लगा कि फिल्म में हीरो से ज्यादा विलन को तवज्जो दी जा रही है. इसी वजह से दोनों ने करीब 16 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की. बाद में सनी ने इस पर कहा था कि अगली बार ऐसे हालात में ज्यादा सजग रहूंगा.
कितनी हैं नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी की कुल संपत्ति करीब 120 से 130 करोड़ रुपये बताई जाती है. वह अब एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रुपये तक पारिश्रमिक लेते हैं. कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास रेंज रोवर और ऑडी ए-8 जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. फिल्मों के अलावा सनी की कमाई का एक बड़ा स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट भी है.
बॉलीवुड से संसद तक का सफर
सनी देओल सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि राजनीति के मैदान में भी दम दिखा चुके हैं. 2019 में भाजपा से जुड़कर उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ को 82,459 वोटों से हराया था. फिलहाल वे पंजाब के गुरदासपुर से सांसद हैं.
सनी देओल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सनी जल्द ही ‘लाहौर 1947’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’ जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे, जिसमें वे भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं.