दिल्ली। इस समय किसानों का आंदोलन उग्र रूप में चल रहा है। अब किसानों के आंदोलन के चलते बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गयी है।

दरअसल, मशहूर एक्टर सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं। उनकी सुरक्षा में अब एक दर्जन सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। जिनमें से कमांडोज़ भी होंगे। सनी देओल ने ट्विटर पर एक नोट लिखकर किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि किसान और सरकार का यह आपसी मामला है। लोग इसके बीच में ना आएं। कुछ लोग इसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं। वही लोग अड़चन भी डाल रहे हैं। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकार ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है और बातचीत से हल निकाल लेंगे। इसके बाद कई लोगों ने उनको भला बुरा कहा और धमकी भी दी।

वहीं, किसानों के आंदोलन को लेकर सनी देओल के पिता और मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने ट्विटर के ज़रिए सरकार से किसानों की समस्याओं का हल जल्द खोजने की गुज़ारिश की थी। धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा था कि, अपने किसान भाइयों के कष्टों को देखकर मैं काफ़ी दुखी हूं। सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए। गौरतलब है कि इस समय किसान आंदोलन को लेकर भयंकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। खासकर पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन काफी तल्ख है।