दिल्ली। मशहूर फिल्म अभिनेता और पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद इस एक्टर का इलाज शुरू कर दिया गया है।

दरअसल सनी देओल इन दिनों हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में थे। राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने सनी देओल को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सनी देओल पिछले कुछ दिनों ने कुल्लू में ही रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक इस बॉलीवुड अभिनेता ने पिछले दिनों मुंबई में कंधे की सर्जरी करवाई थी और वह कुल्लू जिले के मनाली के पास एक फार्महाउस में स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे।

कुल्लू में ही उनके कोरोना संक्रमण की जानकारी की बात जांच में सामने आई है। कोरोना के चलते देश के कई सेलिब्रिटी और राजनीतिक हस्तियों की मौत हो चुकी है। जिनमें सत्ता धारी दल भाजपा के कई नेता शामिल हैं। अभी गुजरात से बीजेपी के राज्यसभा सांसद अभय भारद्वाज की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। वैसे स्वास्थ्य विभाग ने सनी देओल के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद तय प्रोटोकॉल के मुताबिक उनका इलाज शुरू कर दिया है।