एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की बंपर कामयाबी के लिए काफी खुश हैं. आलम यह है कि इस वक्त किसी भी फिल्म की बात हो रही हो, लेकिन चर्चा सनी देओल के नाम की होने लगती है. इस फिल्म की कामयाबी के बाद सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर भी एक बड़ा ऐलान कर दिया है.

राजनीतिक करियर पर सनी का बड़ा ऐलान

सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वह अगले साल यानी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी मैदान में कदम नहीं रखेंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इसका ऐलान किया. बता दें कि गदर 2 सुपरहिट होने के बाद सनी देओल ने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

सनी देओल ने कही यह बात

इंटरव्यू के दौरान सनी देओल ने कहा कि वह अब सिर्फ बतौर एक्टर रहेंगे. हम सिर्फ एक ही जॉब कर सकते हैं. मल्टीपल जॉब करना संभव नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले जब मैंने राजनीति में कदम रखा था, तब सोचा था कि ऐसी-वैसी चीजें होंगी, लेकिन यहां जो कुछ होता है, वह मैं एक एक्टर की तरह काम करके भी हासिल कर सकता हूं. फिल्मों में भी मुझे लोगों का प्यार मिल ही रहा है.

एक्टर बनकर ही करेंगे देश की सेवा

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने साफ तौर पर कहा कि बतौर एक्टर मैं अपने दिल के हिसाब से काम कर सकता हूं, लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है. राजनीति में जो मैं नहीं करना चाहता हूं, अगर वह करूंगा तो उसे मैं बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा. मैं जब संसद में जाता हूं तो वहां नेताओं का व्यवहार देखकर मुझे काफी तकलीफ होती है, जबकि हम दूसरों को सलाह देते हैं कि ऐसा व्यवहार न करें. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …

2024 में चुनाव नहीं लड़ेंगे सनी

सनी देओल ने कहा कि हमारा व्यवहार हर हाल में अच्छा होना चाहिए. जब चीजें ठीक नहीं दिखतीं तो मुझे लगता है कि सबकुछ छोड़ दूं. ऐसे में मैंने फैसला किया है कि 2024 के दौरान मैं चुनाव नहीं लडूंगा. मैं सिर्फ बतौर एक्टर ही काम करूंगा. राजनीति हमारे परिवार को ही सूट नहीं करती. पहले पापा (धर्मेंद्र) राजनीति में आए और उन्होंने इसे अलविदा कह दिया. अब मेरी बारी है.

बता दें कि सनी देओल ने साल 2019 के दौरान बीजेपी के टिकट पर पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के सुनील जाखड़ को मात दी थी. इस वक्त सुनील जाखड़ खुद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं और पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष हैं.