रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम बड़ा इसलिए है क्योंकि इस उत्सव को महाउत्सव बनाने पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोन राजधानी रायपुर आ रही हैं. 11 नवंबर को राजधानी के इंडोर स्टेडियम में कार्यक्रम होगा, तैयारियां शुरु हो चुकी है. खास बात ये है कि इस कार्यक्रम को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ नाम दिया गया है. सनी लियोन इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के इसी नारा को दोहराने जा रही है.

लेकिन सनी के इसी कार्यक्रम का विरोध भी शुरू हो गया है. और विरोध के स्वर भी आम तौर पर सरकार के हर कार्यक्रमों का विरोध करने वाली विपक्ष की ओर से उठा है. विपक्ष के नेता सरकार से सवाल कर रहे हैं किसानों की मौत पर कितने सरकारी उत्सव मनाएं जाएंगे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे ने तो यहां तक कह दिया है कि यह 1280 किसानों की आत्महत्या पर सरकार का सनी लियोन उत्सव है। चौबे ने सरकार से ये सवाल किया है कि इतना बड़ा बजट होने पर भी किसान परेशान क्यो है? नवजवान हताश क्यो है? बोनस तिहार एक साल ही क्यो? हर साल क्यों नही सरकार सन्नी लियोनी को बुलाकर उत्सव मना रही है जबकि 1280 किसानों ने आत्महत्या किया.