मुंबई. एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी सुर्खियों में आ गई है. इस बार वे अपने जीवन के एक खुलासे को लेकर सुर्खियों में है. एक समाचार पत्र की मानें तो कुछ दिनों पहले सनी लियोनी ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के एक्सपीरियंस शेयर किए. सनी ने बताया, “लोगों को ये गलतफहमी है कि जब मैंने भारत आने का फैसला लिया, तब मेरी आलोचना होनी शुरू हुई. लेकिन ऐसा नहीं है”.
सनी ने कहा, बहुत लोगों को गलतफहमी है कि जब मैंने भारत आने का फैसला किया तो लोगों ने आलोचना शुरू की, लेकिन यह सच नहीं है. 21 साल की उम्र में ही मुझे नफरत वाले ईमेल्स आने लगे थे, इसलिए इसका किसी देश से कोई लेना-देना नहीं है. सनी ने बताया कि इंटरनेट पर मिलने वाली इस नफरत का किसी देश से कोई लेना-देना नहीं है.
सनी ने कहा कि जब आपके बारे में 21 साल की उम्र में ही देखते ही लोग गलब बातें करने लगे, तो उससे बुरा कुछ नहीं होता है. इस घटना से मैं बुरी तरह से प्रभावित हुई थी. 21 साल की उम्र में लोगों की आलोचनाओं को सुन-सुनकर मैं कमजोर और भावनात्मक रूप से टूट गई थी.
आगे सनी ने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे इस सबका सामना करने में मदद की. उन्होंने मुझे इमोशनली काफी सपोर्ट किया. सनी ने आगे बताया कि मेरे परिवार ने नकारात्मकता और नफरत के दौर से निपटने में मेरी काफी मदद की.
सनी ने कहा कि ‘मैं अपने बच्चों को नफरत से सामना करना सिखाती हूं. एक मां के रूप में मैं बच्चों को अच्छा इंसान बनाना चाहती हूं, जिससे वे किसी को मानसिक और शारीरिक रूप से चोट न पहुंचाएं. सनी ने कहा कि मेरे बच्चे न किसी को धोखा दें, न कोई सामान चुराएं. मैं भले उनकी इच्छाओं से सहमत या असहमत हो जाऊं, लेकिन उन्हें जीने की आजादी दूंगी. मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चों को समाज से वह नफरत न मिले जिसका सामना मुझे करना पड़ा है.