रायपुर। 11 नवंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम गब्बर इज बैक इवेंट को आयोजित करने की अनुमति प्रशासन ने नहीं दी है. जिसके बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. अब रायपुर में बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का लाइव कंसर्ट नहीं होगा. इस आयोजन को लेकर युवाओं मे काफी उत्साह देखा जा रहा था जो अब ठंडा हो गया है. वही एक वर्ग ऐसा भी था जो सनी लियोनी के आने का विरोध कर रहा था जिन्होने अब राहत की सांस ली है.
आपको बात दे कि अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने गब्बर इज बैक इवेंट आयोजित करने के लिए नफीस अहमद की ओर से दिये आवेदन को रद्द कर दिया है. अवेदन रद्द करने के पीछे कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त जगह का ना होना, पार्किंग के लिए जगह का आभाव सहित समय पर प्रशासन को सूचित न किया जाना बताया है. साथ ही पत्र के माध्यम से प्रशासन ने आयोजको को यह भी सलाह दी है कि आगे यदि इस तरह का कोई आयोजन किया जाये तो उसकी सूचना आयोजन के करीब एक माह पहले प्रशासन को दे और उनके द्वारा ऐसी जगह का चयन किया जाये. जहां किसी तरह के अव्यवथा की गुंजाईश न रहे.