स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-11 में सोमवार को एक ही मकुाबला खेला गया, मैच हैदराबाद में था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम आमने-सामने थी। ये मैच बंगलुरू के लिए प्ले ऑफ में पहुंचने के सपने को बरकरार रखने के लिए जीत जरूरी थी, लेकिन लो स्कोरिंग मैच, कोहली-डिविलियर्स जैसे स्टार के होते हुए भी टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। मैच में 5 रन के अंतर से रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम को हार का सामना करना पड़ा।
आखिरी ओवर का रोमांच
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, सामने गेंदबाजी करने के लिए डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार थे, और बल्लेबाजी में मंदीप सिंह और ग्रांडहोम थे, लेकिन भुवेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के सामने रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के ये दोनों ही बल्लेबाज फेल रहे, और आखिरी के 6 गेंद में 12 रन नहीं बना सके, और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम को 5 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा, इस हार के साथ ही आरसीबी के प्ले ऑफ में पहुंचने का सपना भी चकनाचूर हो गया।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की टीम बनी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
सनराइजर्स की बल्लेबाजी
हर मैच की तरह इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके, लेकिन इस टीम की गेंदबाजी अटैक ऐसी है जो लो स्कोरिंग मैच में भी विरोधी टीम को हार का स्वाद चखा रही है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, हैदराबाद की ओर से कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 39 गेंद में 56 रन की पारी खेली, 5 चौके और 2 सिक्सर लगाए, इसके अलावा शाकिब अल हसन ने 32 गेंद में 35 रन बनाए, बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे, एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, यूसुफ पठान, मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज जिनसे तूफानी पारियों की उम्मीद रहती है इस मैच में फेल रहे। जिसके चलते सनराइजर्स की टीम एक बड़ा स्कोर सेट नहीं कर सकी।
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की गेंदबाजी
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की गेंदबाजी की बात करें, तो मोहम्मद सिराज और टिम साउथी ने 3-3 विकेट निकाले, इसके अलावा उमेश यादव और युवजवेंन्द्र चहल को 1-1 विकेट मिला।
बंगलुरू की बल्लेबाजी
टारगेट बहुत बड़ा नहीं था, क्योंकि इस टीम में कोहली और डिविलियर्स के तौर पर दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाज मैदान पर थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी, बंगलुरू की ओर से ना तो विराट कोहली कुछ खास कर सके, और ना ही एबी डिविलियर्स, राशिद खान ने इन दोनों ही बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी में जमकर परेशान किया। विराट कोहली 30 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए, और एबी डिविलिर्स 5 रन ही बना सके, राशिद खान ने अपना शिकार बना लिया, कोहली का विकेट शाकिब अल हसन ने लिया, राशिद खान की गेंदबाजी में कोहली का एक कैच भी छूटा फिर भी विराट कोहली और डिविलियर्स कुछ खास नहीं कर सके।
आखिरी में मंदीप सिंह और ग्रांडहोम ने 57 रन की साझेदारी कर मैच को रोमांचक बना दिया, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके, मंदीप सिंह 21 रन ग्रांडहोम 33 रन बनाकर नाबाद रहे।
सनराइजर्स की गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे मजबूत साइड उनकी गेंदबाजी है, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों में शाकिब अल हसन को 2 विकेट मिले, इसके अलावा संदीप शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल इन सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान केन विलियम्सन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
प्वाइंट टेबल में पोजिशन
इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पोजिशन पर बरकरार है, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 10 मैच में 8 मैच जीते हैं, 16 प्वाइंट्स हैं।
वहीं बात रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की करें, तो इस टीम ने भी 10 मैच खेल लिए हैं लेकिन 7 मैच में इस टीम को हार मिली है तो वहीं 3 मैच में ही जीत मिली है। प्वाइंट टेबल में आखिरी से तीसरे नंबर पर है।