इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाईजी सनराइजर्स हैदराबाद में चल रही उथल-पुथल के बाद एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद का अपना नया हेड कोच मिल गया है. टॉम मूडी को रिप्लेस करके वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को ये बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार मूडी और सनराइजर्स ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का निर्णय किया है. मूडी का इस फ्रेंचाइजी के साथ यह दूसरा कार्यकाल था.
इसे भी पढ़ें – 8 एकड़ के फार्महाउस के मालिक बने अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, जानिए कितने करोड़ में फाइनल हुआ डील …
साल 2021 में हैदराबाद ने ट्रेवर बेलिस को हटाकर मूडी के साथ वापस से करार किया था. मूडी का सनराइजर्स के साथ 2013 से 2019 तक सफल कार्यकाल रहा. इस दौरान टीम 5 बार प्लेऑफ में पहुंची और 2016 में चैंपियन बनी. उनकी जगह 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच बनाया गया, लेकिन मूडी ने पिछले साल निदेशक के रूप में सनराइजर्स में वापसी की थी.
इसे भी पढ़ें – Rohit Sharma की फिल्मों में एंट्री : क्रिकेट के मैदान के बाहर भी अब गांड़ेंगे झंडे, सामने आया भारतीय कप्तान की फिल्म का पोस्टर …
बाद में उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. मूडी का मुख्य कोच के रूप में दूसरा कार्यकाल सफल नहीं रहा और उनकी टीम 10 टीमों के बीच आठवें स्थान पर रही थी. आईपीएल 2022 से पहले हैदराबाद ने लारा को बल्लेबाजी कोच और एडवाइजर नियुक्त किया था. हैदराबाद की टीम 10 में से 6 बार प्लेऑफ में पहुंची है, जहां एक बार चैंपियन बनी और 2018 में रनर अप रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक