इंदर कुमार/राकेश चतुर्वेदी, रैगांव। लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव का प्रचार अंतिम चरण में पहुंच गया है। 28 अक्टबर को चुनाव प्रचार पर रोक लगने से पहले मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं। मंगलवार को सीएम ने सतना और रैगांव में कई रैलियां की। चुनावी रैली खत्म होने के बाद शाम में उपचुनाव के भागदौड़ के बीच सीएम शिवराज का निराला और खास अंदाज देखने को मिला। सीएम भरजुना में देवी में पूजा अर्चना की। वहीं मंदिर से निकलने के बाद वहां खड़े आम लोगों से भी मुलाता की। सीएम ने इस दौरान महिला के साथ मिलकर रोटी भी बनाई। सीएम ये खास से आम इंसान होने वाला अंदाज सभी लोगों को पसंद आया। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भरजुना में एक सभा को संबोधित करते हुए सीधा देवी मंदिर पहुंचे। जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी के दर्शन कर उनकी पूजा की। देवी की आरती उतारकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की। Lalluram.Com से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, उन्होंने देवी से प्रदेश की खुशहाली तरक्की और शांति की कामना की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैगांव विधानसभा के छूलहारी गांव में पहुंचकर न केवल महिलाओं से बातचीत की बल्कि उनके साथ खाना बनाने का एक्सपीरियंस भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने उनके हाथ का बनाया खाना भी खाया।

मुख्यमंत्री ने उनके हाथ का खाना खाकर खुशी जाहिर की और कहा कि असल गांव का स्वाद और अंदाज भोपाल के वल्लभ भवन बैठकर पता नहीं चलता उसके लिए गांव में आना पड़ता है। कहा ऐसा स्वाद भोपाल के वल्लभ भवन में नहीं मिलता। जमीनी हकीकत जानाने का इससे अच्छा तरीका नहीं है। भोपाल में बैठकर गांव का अनुभव नहीं लिया जा सकता।