Rajasthan News: जोधपुर के बाद अब अलवर में एसीबी की टीम ने क्वालिटी कंट्रोलर अधीक्षण अभियंता को रिश्वत लेते ट्रैप किया। आरोपी रामेश्वर सिंह बिल पास कराने के एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। टीम ने मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी विजय सिंह ने जानकारी दी कि अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज दोपहर क्वालिटी कंट्रोल के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने सड़क निर्माण कार्य के तीन करोड़ के बिल को पास करने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बता दें कि रामेश्वर सिंह जाटव पहले ही चार लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था।
अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव के खिलाफ परिवादी ने अलवर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांग कर परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद बुधवार दोपहर 6 लाख रुपए की डमी राशि लेकर शिकायतकर्ता को कॉन्टैक्टर को रामेश्वर सिंह जाटव निवासी नगर के पास भेजा। तभी एसीबी की टीम ने सरस डेयरी के सामने होंडा सिटी कार में रामेश्वर सिंह को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान