Rajasthan News: जोधपुर के बाद अब अलवर में एसीबी की टीम ने क्वालिटी कंट्रोलर अधीक्षण अभियंता को रिश्वत लेते ट्रैप किया। आरोपी रामेश्वर सिंह बिल पास कराने के एवज में 10 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। टीम ने मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधीक्षण अभियंता को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी विजय सिंह ने जानकारी दी कि अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आज दोपहर क्वालिटी कंट्रोल के अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने सड़क निर्माण कार्य के तीन करोड़ के बिल को पास करने के लिए दस लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। बता दें कि रामेश्वर सिंह जाटव पहले ही चार लाख रुपए की रिश्वत ले चुका था।
अधीक्षण अभियंता रामेश्वर सिंह जाटव के खिलाफ परिवादी ने अलवर एसीबी कार्यालय में रिश्वत मांग कर परेशान किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई।
इसके बाद बुधवार दोपहर 6 लाख रुपए की डमी राशि लेकर शिकायतकर्ता को कॉन्टैक्टर को रामेश्वर सिंह जाटव निवासी नगर के पास भेजा। तभी एसीबी की टीम ने सरस डेयरी के सामने होंडा सिटी कार में रामेश्वर सिंह को 6 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती विवाद पर सुनवाई : डीएड कर चुके बीएड डिग्रीधारी भी काउंसिलिंग में होंगे शामिल, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश
- पड़ोसी ने घर में घुसकर युवक पर किया जानलेवा हमला, अस्पताल ले जाते समय हुए मौत…
- वक्फ बोर्ड की जमीन सर्वे का मामला: विधायक आरिफ मसूद ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव और लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
- तय समय से शुरू नहीं हो पाएगा पटना मेट्रो! कई जगहों पर रूका काम, सामने आई ये बड़ी वजह
- यमुना में बहाया जा रहा बूचड़खाने का पानी ! छात्रा ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, बोली- श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़