दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाली एक युवती का दावा है कि, अदृश्य शक्ति उसके शरीर पर घाव मार रही है। युवती के हाथ और पैर में कई जगह गहरे घाव के कट लगे हैं। इन घाव से खून भी निकल रहा है। लल्लूराम डॉट कॉम अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता है।

मामला दमोह जिले के गैसावाद थाना क्षेत्र के मुहन्ना गांव का है। जहां रहने वाली युवती के हाथ और पैर में काटने के निशान हैं । युवती का दावा है कि कोई अदृश्य शक्ति उसके शरीर पर घाव मार रही है। यह घटना पिछले 25 दिनों से हो रही है। हालांकि डॉक्टर के मुताबिक यह मानसिक बीमारी है, जिसका इलाज होना और काउंसलिंग होना बेहद जरूरी है।

लंगोट पहने लंबा व्यक्ति देता है दिखाई

कृष्णा पिता मुन्ना दहायत (18) के हाथ, पैर और कमर पर धारदार चाकू या ब्लेड जैसे घाव हो रहे हैं और कुछ ठीक होते जा रहे हैं। कृष्णा ने बताया कि, उसके पैर और हाथ में अचानक कोई धारदार चाकू से काटता है, जिससे ऐसे निशान आ जाते हैं। फिर इसमें खून भी निकलने लगता है। सामने कोई लंबा व्यक्ति खड़ा दिखाई देता है। जिसके शरीर पर मात्र लंगोट है।

पिता मुन्ना और मां लाडली बहू ने बताया कि, शुरुआत में लड़की की कोई गलती मानकर उसपर नजर रखी गई, लेकिन अब सबके सामने ही ऐसी घटना होने लगी है। जिससे परिवार दहशत में है। कृष्णा ने बताया कि, पिछले 30 दिनों से मेरे शरीर पर प्रतिदिन 4 से 5 बार घाव हो रहे हैं। उसने बताया कि, घाव देने वाला भी दिखाई देता है और कह रहा है की ‘अब मात्र 9 दिन और जिंदगी बची है’।

5 बार काट चुका सांप

परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 सालों में कृष्णा को 5 बार सांप भी डस चुका है। दो बार घर में सांप द्वारा डसा गया, तो तीन बार खेत में काम करने के दौरान। सांप के डसने पर परिजन इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भी ले जा चुके हैं। इधर सरपंच लोकेंद्र सिंह प्रताप ने बताया कि, लड़की के हाथ पैर में घाव आ रहे हैं। उन्होंने देखा कि पहले लड़की बेहोश होती है और थोड़ी देर में शरीर पर कट मारने जैसे घाव हो जाते हैं। उन्होंने परिजनों से कहा है कि उसका इलाज किसी अच्छी जगह कराओ और पुलिस में भी आवेदन दो।

अटेंशन सीकिंग डिसऑर्डर

इस अजीबोगरीब घटना के बारे में जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर विशाल शुक्ला का कहना है कि, लड़की को अटेंशन सीकिंग डिसऑर्डर हो सकता है या अन्य कोई साइकोलॉजिकल डिसऑर्डर हो सकता है। जिसकी काउंसलिंग और इलाज मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा कराया जाना जरूरी है।

साथ ही सांप के डसने वाली बात है तो हो सकता है बिना जहर वाले सांप ने डसा हो, अगर जहरीला सांप डसे तो समय पर इलाज न होने से मौत भी हो सकती है। लड़की के शरीर पर घाव काफी गहरे हैं। इनका इलाज होना बेहद जरूरी है। विज्ञान के इस युग में अदृश्य शक्ति जैसी बातें करना सही नहीं है।

कराई जाएगी काउंसलिंग

महिला बाल विकास अधिकारी संजीव मिश्रा का कहना है कि, सबसे पहले युवती के घाव का इलाज होना जरूरी है। उसके शरीर पर गहरे घाव हैं। उन्होंने कहा वह गुरुवार को टीम गांव भेज रहे हैं, इसके बाद उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी। अदृश्य शक्ति जैसी कोई बात नहीं है। युवती के लेफ्ट हांथ और पैर में ही सबसे ज्यादा घाव हैं इससे लगता है उसने ही यह घाव किए हैं। लल्लूराम डॉट कॉम अंधविश्वास का समर्थन नहीं करता हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H