आजकल कई लोग अपनी मेहतन पर नहीं बल्कि तंत्र-मंत्र और टोटके पर ज्यादा भरोसा कर रहे हैं. यहां तक कि पुलिस-प्रशासन भी अंधविश्वास की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं. एक थाने में वारदात और पुलिसकर्मियों के साथ हादसे बढ़ने के बाद थाने में तंत्र-मंत्र और टोटके कराए गए. बता दें कि थाने परिसर के शिव मंदिर में रुद्राभिषेक के दौरान पुलिसकर्मियों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे.

गोरखपुर के पीपीगंज थाने पुलिस का मानना है कि जब भी किसी को चार्ज मिलता है तो वह सबसे पहले थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजा-पाठ कर अनुष्ठान कराते हैं और कई तरह के टोटके किए जाते है. इसके लिए तांत्रिक को बुलाया जाता है.पुलिसकर्मियों के अनुसार करीब तीन महीने पहले इस थाने के प्रभारी बने दुर्गेश कुमार सिंह ने यहां ज्वाइन तो कर लिया, लेकिन उन्होंने कोई पूजा-पाठ नहीं कराया था. इस बीच, इलाके में हत्या, आत्महत्या, चोरी और लूट जैसी वारदातें बढ़ गईं. थाने में भी अधीनस्थों के बीच आपसी सामंजस्य को लेकर तकरार शुरू हो गई. साथ ही, अलग-अलग हादसों में थाने के 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. ऐसे में थानेदार को किसी ने सलाह दी कि आपने भगवान भोले नाथ का रुद्राभिषेक नहीं किया, इसलिए परेशानी बढ़ी है. इसके बाद रविवार को थाना परिसर के शिवमंदिर पर ब्राह्म्णों ने रूद्राभिषेक कर हवन- पूजन कराया.

इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : बच्चे के हाथों को बांधा लाल कपड़े से, तंत्र-मंत्र के चक्कर में मासूम को उतारा मौत के घाट

वहीं, थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों का दावा है कि जब से नए साहब थाने पर आए. इन्होंने यहां भगवान की पूजा और टोटके नहीं कराए. जिसकी वजह से यहां तैनात दो कांस्टेबल सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. पुलिसकर्मियों का कहना है कि बीते दिनों मानीराम में हुए एक हादसे में कांस्टेबल दीपक कुमार घायल हो गए. जबकि बढ़या रोड पर हुए दूसरे हादसे में कांस्टेबल विकास यादव को चोटें आईं. इसके साथ ही लगातार इलाके में क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई. लेकिन अब पूजा- पाठ संपन्न हो गया है तो जल्द ही सबकुछ ठीक हो जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक