पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। लोकसुराज अभियान के तहत आज मुख्यमंत्री रमन सिंह गरियाबंद पहुंचे. वे देवभोग विकासखंड के ओडिशा सीमा से लगे ग्राम माड़ागांव में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे. उनके साथ मुख्य सचिव अजय सिंह समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से प्रभावित 96 विधवा परिवारों को 50-50 हजार रु की सहायता राशि देने और उनका राशन कार्ड बनवाने की घोषणा की. उन्होंने माड़ागांव और उमराईक्ला में नल जल योजना को भी स्वीकृति दी. साथ ही झाखरपारा में ग्रामीण बैंक खोलने की घोषणा की. सीएम ने माड़ागांव मीडिल स्कूल में अहाता निर्माण की घोषणा की.
किसानों द्वारा बीज मिनीकिट वितरण नहीं करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ललित यादव को निलंबित करने के निर्देश दिए. उन्होंने माड़ागांव में कैम्प लगाकर एक सप्ताह के भीतर नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन कर प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मई माह के अंत तक लक्षित सभी 14000 घरों में बिजली पहुंचा दिया जाएगा. साथ ही देवभोग अंचल में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने इंदगाओ में 132 केवी सब स्टेशन का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा. बस इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की एनओसी का इंतजार है.
समाधन शिविर में मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के अधिकारियों को मंच पर बुलाकर उनके विभाग की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली. सीएम ने शौचालय की पूर्णता की जानकारी ली. साथ ही मनरेगा में लंबित भुगतान की जानकारी भी ली. सीएम ने अफसरों से पूछा कि निर्माण कार्य पूरे होने के बाद एजेंसी को भुगतान कब तक होगा.
सीएम रमन सिंह ने राजस्व अफसरों से लम्बित, नामांतरण, बंटवारे के प्रकरण की जानकारी ली. 2015 से माडागांव के किसान के नामांतरण का मामला लम्बित है. उन्होंने ओडिशा के निवासियों द्वारा किसान की जमीन पर कब्जा मामले में कलेक्टर को ओडिशा प्रशासन से तालमेल बना कर मामला जल्द निपटाने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि बंटवारे और नामांतरण जैसे मामले इस इलाके में लंबित होना ठीक नहीं. सीएम ने पूछा आखिर कितने को सस्पेंड करें.
अधिकारियों को नसीहत
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि अधिकारियों की इमेज सही नहीं है. उनके खिलाफ कई शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने उनसे रवैया सुधारने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में गरियाबन्द जिले को सबसे ज्यादा 2000 सोलर कनेक्शन दिए गए.
कृषि अधिकारी निलंबित
दलहन, तिलहन के बीज वितरण योजना में किसानों ने बीज नहीं मिलने की शिकायत की थी. इस पर सीएम ने आज कृषि अधिकारी को निलंबित कर दिया. मडगांव कुमादिकला में नए जल प्रदाय योजना की घोषणा भी की गई. माडागाओ में 6 लाख के मंगल भवन का भी ऐलान किया गया.
वहीं बीज वितरण मामले की जांच राजस्व अधिकारी करेंगे. उन्होंने झखरपारा में बैंक खुलने की घोषणा भी की.