Ranchi: Jharkhand Assembly में सरकार ने 7721.25 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। BJP विधायकों ने छात्रवृत्ति (Scholarship) भुगतान और धान खरीद में देरी का विरोध किया, जिससे सदन में हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष Babu Lal Marandi ने छात्रवृत्ति और धान खरीद के मुद्दे को महत्वपूर्ण बताया और इस पर तत्काल चर्चा की मांग की। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस बजट में ‘मईयां सम्मान योजना’ को सबसे अधिक प्राथमिकता दी गई है और इसके लिए सबसे बड़ी राशि आवंटित की गई है। सिंचाई परियोजनाओं, सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन से जुड़ी योजनाओं को तेज़ी से पूरा करने पर भी जोर दिया गया है। विभागों की मांग करीब 13,000 करोड़ रुपये की थीझारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 7721.25 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान बीजेपी विधायक छात्रवृत्ति भुगतान तथा धान अधिप्राप्ति में देरी का कर रहे विरोध कर रहे थे। भाजपा विधायकों ने सभा सचिव का टेबल थपथपाया, ताली बजाई।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शून्यकाल की सूचनाओं से अधिक महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति और धान खरीद का मामला है। यह मामला बच्चों, नौजवान और किसानों के हितों से जुड़ा है, इसलिए सभी कार्यों को छोड़कर इनपर चर्चा हो। इससे महत्वपूर्ण और कोई विषय नहीं है।
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही BJP विधायकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वह आसन के समक्ष पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। जवाब में सत्ता पक्ष के विधायक भी आसन के समक्ष पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


