चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग/ रायपुर। चूल्हे में सूखी-गीली लकड़ियों से धुओं के बीच खाना पकाने की मजबूरियों से निजात दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरु की गई उज्जवला योजना को छत्तीसगढ़ में गृहण लगता नजर रहा है, और यह काम और कोई नहीं बल्कि एक सरकारी गैस कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. न सिर्फ उज्जवला गैस योजना के हितग्राही बल्कि सामान्य हितग्राहियों को भी अब गैस कंपनी की वजह से वापस चूल्हा जलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. दरअसल इन दिनों छत्तीसगढ़ में भारत गैस कंपनी की सप्लाई बाधित है, गैस एजेंसियों में खपत की तुलना में बेहद कम आपूर्ति की जा रही है.

प्रदेश में भारत गैस के 118 गैस एजेंसियां और 8 लाख उपभोक्ता हैं लेकिन गैस एजेंसियों में पिछले 20-25 दिन से गैस की आपूर्ति अनियमित है. गैस वितरक एसोशिएशन  के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा के मुताबिक छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 35 से 40 ट्रक सिलेण्डरों की खपत है लेकिन वर्तमान में प्रदेश में आपूर्ति आधे से भी कम की जा रही है, तकरीबन 15 से 20 ट्रक सिलेण्डर प्रतिदिन आ रहे हैं. किसी-किसी रोज एक भी सिलेण्डर नहीं आता. वर्तमान में पेंडिंग दो से ढाई हजार हो गया है.

गैस एजेंसियों में सिलेण्डर की मारा-मारी का सबसे ज्यादा असर सिंगल कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर ही पड़ रहा है. खास तौर पर उज्जवला योजना के तहत जिन्होंने गैस लिया है वे 20-20 किलोमीटर दूर से पहुंचते हैं लेकिन सिलेण्डर नहीं मिलने से उन्हें रोज खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. कई जगह तो आलम यह हो चुका है कि उपभोक्ताओं और गैस एजेंसी के कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है. विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक भी पहुंच जा रहा है.

संघ के प्रदेशाध्यक्ष कहते हैं कि कंपनी प्रबंधन के साथ तीन-चार बैठकें हो चुकी हैं और उन्हें इसके बारे में लगातार बताया भी जा रहा है. लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकाला जा रहा है. ऐसे में हम सभी गैस एजेंसी संचालक रायपुर स्थित भारत गैस के प्रदेश कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे.

उधर मामले में कंपनी के मैनेजर मयंक प्रियदर्शी का कहना है कि ओएनजीसी में पिछले दिनों आग लगने की वजह से सप्लाई बाधित हुई है. हम गुजरात के द हेज से गैस मंगा रहे हैं. वहीं सऊदी अरब से भी गैस आयात करने का कंपनी ने आर्डर दिया था लेकिन वहां पिछले दिनों ड्रोन हमला होने की वजह से हमारे तीन-चार कन्साइनमेंट नहीं आ पाया. इस वजह से अभी सप्लाई में बाधा आ रही है. अभी पन्द्रह से बीस दिनों तक यही स्थिति रहने वाली है. हम ने संचालकों को कह दिया है कि जिनका सिंगल कनेक्शन हैं उन्हें पहले प्राथमिकता दें.
देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A5V_3JxTqEc[/embedyt]