रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मंगलवार को रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक और छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा के देवेंद्र नगर स्थित आवास का घेराव करने निकले थे. इस बीच एक अलग ही दृश्य देखने को मिला.

दरअसल, ‘मोर आवास मोर अधिकार’ को लेकर भाजपा के तमाम बड़े पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता विधायक जुनेजा का आवास घेरने पहुंचे थे. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी पूरी व्यवस्था के साथ मौके पर तैनात था. कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें देवेंद्र नगर चौक पर रोक लिया. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग तोड़ दी.

छांछ पिलाकर ठंडा कर दिया माहौल

एक ओर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते रहे. इसी बीच विधायक कुलदीप जुनेजा के कार्यालय के बाहर मौजूद उनके समर्थकों ने छाछ का लंगर खोलकर प्रदर्शनकारियों को छाछ पिलाई. विधायक समर्थकों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपनी ओर रिझाकर आंदोलन को ठंडा कर दिया. इसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता वहां से लौट गए.

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद

प्रदर्शन के दौरान भाजपा के शहर के पदाधिकारी, पूर्व सरकार के निगम मंडलों के अध्यक्ष , सदस्यगण और भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

देखें वीडियो-