नई दिल्ली। निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध लगातार जारी है. राजस्थान में तो इस फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की धमकी राजपूतों ने दी है. हालांकि विरोधों के बीच संजय लीला भंसाली के लिए एक अच्छी खबर है.
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका को खारिज कर दिया है. उच्चतम न्यायालय ने कहा कि फिल्म को सेंसर बोर्ड सर्टिफाइड करता है और उसके पास इसके लिए तमाम दिशा-निर्देश हैं. कोर्ट ने कहा कि नियमों के मुताबिक सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट देने का फैसला करना है.
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जब तक सेंसर बोर्ड फिल्म को लेकर कोई फैसला नहीं करता, तब तक कोर्ट इसमें सुनवाई नहीं करेगा.
बता दें कि फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक को लेकर सिद्धराज सिंह चूडास्मा ने याचिका दायर कर रखी है. फिल्म को 1 दिसंबर को रिलीज होना है. याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी और पद्मावती को जिस तरह से दिखाया गया है, उससे राजपूत समाज की भावनाएं आहत हो सकती हैं.
याचिकाकर्ता का ये भी कहना है कि फिल्म रिलीज से पहले सुप्रीम कोर्ट एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाए, जो इस फिल्म को देखे. याचिका में फिल्म में तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया गया है. फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण घूमर डांस करती नजर आती हैं. ये गाना रिलीज हो चुका है. याचिका में ये भी कहा गया है कि राजघराने की रानियां घूमर नहीं करती थीं.
इधर बीजेपी के विधायक राज पुरोहित ने भी सीबीएफसी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र लिखकर फिल्म ‘पद्मावती’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
बता दें कि इस फिल्म में पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण, अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर सिंह और राजा रावल रतन सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया है.