दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रो में वायु प्रदूषण की गंभीर हालत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट हरकत में आ गया है।
सुप्रीम अदालत ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले की सुनवाई करने का फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर बेहद चिंताजनक है। इसको लेकर ठोस कार्रवाई की जरुरत है।
कोर्ट ने प्रदूषण की समस्या को भयावह बताते हुए कहा कि अगर इसको रोकने के लिए कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो हालात लोगों के लिए जानलेवा बन जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और यूपी की सरकारों पराली जलाने पर तुरंत रोक लगाने को कहा है।