दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जमकर लताड़ लगाई है. इसके साथ ही देश की शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार को फटकारते हुए कहा कि यहां जंगलराज कायम है.
यूपी के बुलंदशहर के श्रीसर्वमंगला देवी मंदिर के प्रबंधन से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यूपी में जंगलराज कायम है.
दरअसल मंदिर के मैनेजमेंट से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस एनवी रमना की पीठ ने कहा क्या उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक आदेश के तहत कोई कुछ भी कर सकता है. कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा कि क्या यूपी में कोई भी मंदिर बना सकता है और पैसे इकट्ठा कर सकता है. कोर्ट ने पूछा कि मंदिर को लेकर राज्य में कोई कानून क्यों नहीं है. जबकि कई राज्यों में कानून हैं.