दिल्ली. आवारा कुत्तो का आतंक पूरे देश और राजधानी दिल्ली में बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है। कुत्तों के बढ़ते आतंक से देश का उच्चतम न्यायालय भी चिंतित है।
चिंता व्यक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकारियों से कहा कि इनके आतंक पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाएं। न्यायमूर्ति एस. ए. बोबडे और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने केन्द्र के वकील से पूछा कि आवारा कुत्तों के आतंक की समस्या से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
पीठ ने कहा कि आज कल अक्सर ही लोगों को आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं।