नई दिल्ली। देश के उच्चतम न्यायालय ने फिल्म पद्मावती पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया. ऐसा तीसरी बार है जब सुप्रीम कोर्ट ने इस फिल्म को बैन करने वाली याचिका को खारिज किया है.

फिल्म पद्मावती को मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात में बैन किया गया. साथ ही राजस्थान और उत्तरप्रदेश की सरकारों ने कहा कि ये फिल्म तब तक रिलीज न हो, जब तक कि इसमें जरूरी बदलाव नहीं कर दिए जाएं. फिल्म पर बैन लगाने वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि बिना फिल्म देखे जो लोग इस पर बयान दे रहे हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग फिल्म पर बयानबाजी बंद करें, क्योंकि इससे सेंसर बोर्ड पर असर पड़ेगा. साथ ही उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जब मामला सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानि सीबीएफसी के पास लंबित है, तो फिर किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि सेंसर बोर्ड को पता है कि उसे उसका काम कैसे करना है और वो कानून के दायरे में रहकर काम करता है, इसलिए सीबीएफसी को कोई काम नहीं सिखाए.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि चितौड़ की महारानी पद्मावती के सम्मान के खिलाफ कोई भी बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस फिल्म को एमपी में रिलीज नहीं किया जाएगा.

वहीं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी कहा था कि जब तक फिल्म में आपत्तिजनक बातों को नहीं हटाया गया, तब तक फिल्म रिलीज नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इतिहासकारों और राजपूत समाज के लोगों को फिल्म दिखा देनी चाहिए.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी कहा था कि ‘गुजरात सरकार राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ को राज्य में रिलीज की अनुमति नहीं दे सकती.

padmavati movieबता दें कि सुप्रीम कोर्ट से फिल्म की विदेश में रिलीज पर रोक लगाने के लिए वकील एम एल शर्मा ने याचिका दायर की थी. याचिका में निर्माता पर गुमराह करने का आरोप लगाया गया है और कहा गया है कि फिल्म में पद्मावती के चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की गई है. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया.

बता दें कि 190 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में पद्मावती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है, जबकि खिलजी के रोल में रणवीर सिंह और महारावल रतन सिंह के रोल में शाहिद कपूर दिखेंगे. इसके निर्माता संजय लीला भंसाली हैं.