नई दिल्ली। नूपुर शर्मा को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. नूपुर शर्मा की ओर से दोबारा दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. जिसके बाद अदालत ने फिलहाल उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा की याचिका पर प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए.

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पादरीवाला की बेंच में हुई सुनवाई

नूपुर शर्मा की ओर से पेश वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. पटना से लेकर पाकिस्तान तक उनके मारने की साजिश का खुलासा भी हुआ है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस बी पादरीवाला की बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की.

बेंच ने आदेश सुनाते हुए याचिकाकर्ता की हत्या वाले वायरल बयान, सलमान चिश्ती को भी संज्ञान लिया. कोर्ट ने यूपी के एक व्यक्ति द्वारा याचिकाकर्ता को जान से मारने की धमकी को भी संज्ञान में लेते हुए फिलहाल ये आदेश दिया है.

नूपुर ने अपनी जान को बताया था खतरा

बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित बयानबाजी की थी. जिसके बाद वे विवादों में हैं. बयान को लेकर देश के विभिन्न स्थानों पर उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज हुई हैं. एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी पर रोक के लिए नूपुर ने फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. नूपुर ने देश भर में अपने खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकी को क्लब करने का निर्देश देने की अपील भी की थी. इस पर अदालत अगली सुनवाई के दौरान सभी केस ट्रांसफर करने पर भी विचार कर सकती है.

इसे भी पढ़ें : नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी खबर, NUPUR SHARMA सुप्रीम कोर्ट से बोलीं- मुझे जान का खतरा…