रायपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा गांव में 11 जून को दंतैल हाथी का शव मिला था. अब हाथी की मौत मामले में अधिकारियों पर गाज गिर गई है. वन मंत्री अकबर की नाराजगी के बाद विभाग ने लारवाही बरतने वाले अधिकारियों पर बड़ी करवाई की है. तीन अधिकारियों को पद से हटाए गए और दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.
मंत्री के नाराजगी के बाद हुई कार्रवाई
सूरजुपर डीएफओ डीपी साहू को हटा दिया गया है. उन्हें रायपुर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. एसडीओ बीके लकड़ा भी हटाए गए है, उन्हें भी सीसीएफ ऑफिस अचैट किया गया है. रेंजर प्रेम चंद्र मिश्रा हटा दिए गए हैं. रेंजर को सीसीएफ ऑफिस अटैच किया गया है. इसके अलावा वनपाल और वनरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. हाथी की मौत मामले में जांच के बाद सभी को आरोपी माना गया है.
वन मंत्री ने कार्रवाई के दिए थे निर्देश
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने सूरजपुर में मृत हाथी के मामले में लापरवाही को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने विभागीय अमले के खिलाफ तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने सूरजपुर वनमंडल के तीन अधिकारियों को अचैट करते हुए दो कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया.
इन अधिकारियों पर गिरी गाज
जिन पर कार्रवाई की गई है, उनमें वनमंडलाधिकारी सूरजपुर दुलेश्वर प्रसाद साहू को रायपुर मुख्यालय अटैच किया गया है. उप-वनमंडलाधिकारी प्रतापपुर वनमंडल सूरजपुर बी.के. लकड़ा और वन क्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी प्रतापपुर वनमंडल सूरजपुर प्रेमचंद मिश्रा को तत्काल प्रभाव से मुख्य वन संरक्षक कार्यालय सरगुजा वृत्त भेज दिया गया है. वहीं वनपाल विजय कुमार कुजूर और वनरक्षक मानसिंह को निलंबित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल 11 जून को प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा गांव के कक्ष क्रमांक 101 में दंतैल हाथी का शव सड़ी गली हालत में मिला था. हाथी की उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई जा रही है. हाथी के शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी मौत 10 से 12 दिन पहले हुई है. हाथी के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया था कि उसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. हाथी के दांत भी गायब मिले. मरने के काफी दिन बाद भी अधिकारियों को हाथी नहीं दिखाई दिया.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक