दिलशाद अहमद, सूरजपुर। सूरजपुर का होनहार युवा सौरभ जायसवाल भारतीय एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बना है. वायु सेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की मौजूदगी में उन्हें 20 जून को फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर कमीशन प्रदान किया गया.

नगर के प्रतिष्ठित फर्म राजेश मेडिकोज के संचालक राकेश जायसवाल के पुत्र एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद जायसवाल के पौत्र सौरभ जायसवाल ने ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सूरजपुर से प्राथमिक शिक्षा और जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई से 12वीं तक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इसके बाद 2016 को पुणे स्थित भारतीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश किया. इसके बाद 1 साल तक हैदराबाद स्थित वायु सेना अकादमी में पायलट की ट्रेनिंग प्राप्त कर इन्होंने एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर जैसे पद प्राप्त कर लिया.

सौरभ जायसवाल ने अपनी सफलता के लिए माता ज्योत्सना जायसवाल व पिता राकेश जायसवाल समेत परिवार के सभी सदस्यों का योगदान को बड़ी वजह बताया. अपने दादा शिव शंकर प्रसाद जायसवाल, दादी मां सत्यभामा जायसवाल, नाना जोखू प्रसाद, नानी शिवकुमारी, बड़े पापा राजेश जायसवाल और चाचा डॉ रजनीश जायसवाल के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि परिजनों ने हर समय उत्साहवर्धन किया, इसके अलावासमय-समय पर गुरुजनों ने आगे का मार्ग प्रशस्त किया.