सूरत. साइबर सेल ने 45.92 करोड़ रुपए के अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड के मामले में पिता-पुत्र प्रविणभाई और चंद्रराज धाधल को 5 दिन की रिमांड पर लिया है. दोनों बेरोजगार होने के बाद साइबर अपराध की दुनिया में शामिल हुए थे. प्रविणभाई धाधल सूरत में डायमंड उद्योग में रत्नकलाकार थे, जबकि उनका बेटा चंद्रराज भी बेरोजगार था. पुलिस के अनुसार, इस गिरोह का काम पिछले दो साल से चल रहा था.

प्रत्येक बैंक अकाउंट का किराया 1.75 लाख था, जिसमें 1.10 लाख थर्ड पार्टी को जाता था. आरोपी अकाउंट धारक को 1.15 लाख देते और खुद 60 हजार रूपए कमीशन लेते थे. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी बेटे चंद्रराज और अन्य फरार आरोपियों के नाम, पते और भूमिका की जानकारी जुटा रही है. बैंक से सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल मांगी गई है, जो सोमवार तक मिलने की संभावना है. पुलिस इस अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड के नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने की कोशिश में जुटी है.