Surat to Bengaluru New Flight: सूरत. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सूरत से बेंगलुरु के बीच एक नई नॉन-स्टॉप उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. यह नई सेवा 27 अक्टूबर से शुरू होगी. इसके साथ ही अब यात्रियों को दिन में दो बार सीधी उड़ान की सुविधा मिलेगी, जिससे सूरत और बेंगलुरु के बीच हवाई संपर्क और मजबूत होगा. एयरलाइन के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, नई फ्लाइट सुबह और शाम दोनों समय उपलब्ध रहेगी. यह नई कनेक्टिविटी व्यापारिक यात्रियों, छात्रों और आईटी प्रोफेशनल्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो अक्सर बेंगलुरु आते-जाते हैं.

हवाई किराये पर लगाम लगाने के निर्देश

दिवाली और छठ पर्व के दौरान हवाई किरायों में तेजी से हो रही वृद्धि पर लगाम लगाने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने निर्देश दिए हैं. डीजीसीए ने कहा है कि एयरलाइंस अतिरिक्त फ्लाइट्स जोड़ें.

किराया घटने से सूरत के यात्रियों को होगा फायदा

डीजीसीए ने कहा है कि वह त्योहारी सीजन के दौरान एयरफेयर और फ्लाइट क्षमता दोनों पर कड़ी निगरानी रखेगा. इससे सूरत इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को फायदा मिलेगा, जहां अभी से दिवाली वीकेंड के लिए मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर जैसे रूट पर किराया 8 से 10 हजार रुपए तक पहुंच चुका है.

सूरत-बेंगलुरु फ्लाइट का शेड्यूल

फ्लाइटप्रस्थानबेंगलुरु आगमन
सूरत-बेंगलुरुसुबह 9:50 बजेदोपहर 12:05 बजे
सूरत-बेंगलुरुशाम 5:15 बजेशाम 7:15 बजे

बेंगलुरु-सूरत फ्लाइट का शेड्यूल

फ्लाइटप्रस्थानसूरत आगमन
बेंगलुरु-सूरतसुबह 7:30 बजेसुबह 9:20 बजे
बेंगलुरु-सूरतदोपहर 2:45 बजेशाम 4:45 बजे