स्पोर्ट्स डेस्क- IPL सीजन-14 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में लंबे वक्त बाद सुरेश रैना की वापसी हुई थी. सुरेश आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेले थे. लंबे वक्त बाद इस तरह से किसी टूर्नामेंट में वापसी करते नजर आए. जहां अपने पहले ही मुकाबले सुरेश रैना ने एम एस धोनी की थोड़ी टेंशन कम कर दी होगी.
इसे भी पढ़ें: IPL 2021: ‘गुरू’ पर भारी पड़ा ‘चेला’, शिखर और पृथ्वी की जोड़ी ने दिलाई दिल्ली को जीत, जानिए रोमांचक मैच की रोचक बातें ?
सुरेश रैना लंबे वक्त के गैप के बाद इस तरह के किसी बड़े टूर्नामेंट में सीधे बल्लेबाजी करने उतरे थे. जहां उन्होंने ने कमाल कर दिया. शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रैना के इस फॉर्म को देखकर धोनी जरूर खुश हुए होंगे.
रैना ने लगाया अर्धशतक
IPL के सीजन-14 के अपने पहले ही मुकाबले में ही सुरेश ने कमाल की बल्लेबाजी की और अपना शानदार फॉर्म दिखाकर अपने फैंस की उम्मीदों को मौजूदा आईपीएल में और बढा दिया है. सुरेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंद में 54 रन की पारी खेली, रैना ने पारी में 3 चौका और 4 सिक्सर लगाया.
रैना का रिकॉर्ड
सुरेश रैना ने आईपीएल में लंबे वक्त वापसी की और पहले ही मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की. कोहली, रोहित के एक स्पेशल रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है.
कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी
सुरेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीजन के अपने पहले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाने के बाद उन्होंने कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
आईपीएल में ये 39वां अर्धशतक
दरअसल, सुरेश रैना का आईपीएल में ये 39वां अर्धशतक है. भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो आईपीएल में अर्धशतक लगाने के मामले में विराट कोहली, रोहित जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की बराबरी इस एक अर्धशतकीय पारी के सुरेश रैना ने कर ली है.
मौजूदा सीजन में और क्या क्या कमाल ?
आईपीएल में भारतीयों की ओर से सबसे अधिक बार 50 प्लस रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रोहित, विराट के बाद अब इस लिस्ट में सुरेश रैना का भी नाम आ चुका है. रोहित, विराट और सुरेश ने आीपीएल में अबतक 39-39 बार अर्धशतकीय पारी खेली है. भारतीयों में इनसे आगे अब सिर्फ शिखर धवन ही हैं. अब देखऩा ये है कि सुरेश रैना आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में और क्या क्या कमाल करते हैं.
read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें