रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने आज लोगों को मास्क पहनने के लिए जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान सरगुजा आईजी ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की और आस-पास मौजूद सभी लोगों को मास्क देकर कोरोना से सतर्क रहने की समझाइश दी. आईजी  डांगी ने कहा कि करोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इससे आज भी उतना ही खतरा है जितना शुरुआती दौर में था.

लोगों को मास्क पहनना चाहिए, ताकि वह खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सके, लेकिन अंबिकापुर में लोग मास्क पहने हुए कम ही नजर आ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए कैट सरगुजा की ओर से सैकड़ों लोगों को मास्क बांटे गए और एक लाख और बांटने हैं. आईजी डांगी ने कहा कि मास्क बांटने के लिए चौक चौराहा में मौजूद पुलिसकर्मी भी अब कैट की मदद करेंगे.

कैट सरगुजा के जिला अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने बताया कि सरगुजा में लोग ज्यादातर बिना मास्क के देखे जा रहे हैं, जिससे वह एक दूसरे को कोरोना महामारी के करीब लाते नजर आ रहे हैं. इन्हें देखते हुए सरगुजा कैट जिला अध्यक्ष रविंद्र तिवारी ने एक लाख मास्क बांटने की पहल की है. जिसकी शुरुआत आईजी रतनलाल डांगी के द्वारा अंबिकापुर के महामाया चौक पर लोगों को मास्क बांट कर की गई.