अंबिकापुर। सरगुजा संभाग में दो हाई प्रोफाइल वीआईपी काफिले से हुए हादसे से सबक लेते हुए पुलिस ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को वीआईपी लोगों की आवाजाही के दौरान काफिले और ट्रेफिक को संभालने की ट्रेनिंग दे रही है. इसकी शुरुआत सरगुजा से हो रही है. पुलिस हेडक्वार्टर से मिले निर्देश के बाद रेंज स्तर की वर्कशॉप शुरु हुई. इस वर्कशॉप का उद्घाटन सरगुजा जिले के एसपी  आर एस नायक द्वारा किया गया.

सरगुजा एसपी नायक ने पावर प्वाइंट के ज़रिए 4 जुलाई को अंबिकापुर में 4 जुलाई को विपक्ष के नेता टीइस सिंहदेव के काफिले में दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि कहां चूक हुई औऱ भविष्य में कहां ऐतियात बरतने की ज़रूरत है. इसी तरह सूरजपुर एसपी आरपी साय ने 23 जनवरी को मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के काफिले में हुए हादसे के बारे में बताया गया. एसपी बलरामपुर डी आर आंचला ने 10 फरवरी 2016 को गृहमंत्री के काफिले में दुर्घटना की केस स्टडी पर जानकारी दी गई.

इस कार्यशाला में करीब साठ अधिकारी और कर्मचारी शामिल हो रहे हैं. ये आयोजन प्रदेश के हर रेंज में आयोजित होनी है. इसका मुख्य उद्देश्य काफिले में चलने वाले गाड़ियो के ड्राइवरों को काफिले के दौरान अलग अलग परिस्थियों के संबंध में जानकारी देकर इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका को कम करना है.