ग्रहों के राजा सूर्य एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते रहते हैं. इस समय वह शनि की राशि मकर राशि में विराजमान है. वहीं, 13 फरवरी को दोपहर 3 बजकर 31 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. सूर्य के शनि की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, तो कई राशियों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि शनि की शासित राशि है. ऐसे में सूर्य का इस राशि में गोचर करना काफी शुभ परिणाम नहीं देता है. जातकों को संपत्ति संबंधित समस्याएं होने के साथ पिता के साथ किसी बात पर वाद-विवाद होता है. इसके साथ ही करियर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को सूर्य और शनि की युति से सावधान रहने की आवश्यकता है. इस दौरान पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है और रिश्ते बिगड़ सकते हैं. साथ ही स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. परिवार में बड़े बुजुर्गों का ध्यान रखें और उनकी सेहत पर भी विशेष ध्यान दें. इस दौरान निवेश करने से बचने की जरूरत है, अन्यथा नुकसान हो सकता है.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को सूर्य गोचर से सतर्क रहना होगा. इस दौरान वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और जीवनसाथी के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि कोई भी ऐसा फैसला ना लें, जिससे मनमुटाव बढ़े. साथ ही वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. इस अवधि में मानसिक तनाव का प्रभाव भी बढ़ सकता है, इसलिए क्रोध पर संयम रखें.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को सूर्य और शनि की युति से सावधानी बरतने की आवश्यकता है. इस दौरान कार्य क्षेत्र में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं, जिसका प्रभाव निजी जीवन पर भी पड़ेगा. इसके साथ मानसिक तनाव में भी वृद्धि हो सकती है. सलाह दी जाती है कि मकर राशि के जातक आर्थिक क्षेत्र में कोई भी ऐसा फैसला न लें, जिससे समस्या उत्पन्न हो. साथ ही सड़क पर चलते हुए भी विशेष सावधानी बरतें.