Surya Gochar 2024 : सूर्य देव 13 अप्रैल को चंद्रमा के स्वामित्व वाली मेष राशि में प्रवेश करेंगे. बताया जा रहा है कि अग्नि तत्व ग्रह सूर्य का जल तत्व राशि मेष में जाना एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. इस बदलाव के बाद जहां मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
बता दें कि 13 अप्रैल को 9 बजकर 5 मिनट पर सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 14 मई की शाम 5 बजकर 54 मिनट तक मेष राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद वृष राशि में प्रवेश कर जाएंगे. 4 भाग्यशाली राशियों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा. इन 4 राशियों को करियर और कारोबार में मन मुताबिक सफलता प्राप्त होगी.
मेष राशि
मेष राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य देव सिंह राशि के जातकों के भाग्य भाव में उपस्थित रहेंगे. इस भाव में सूर्य देव की दृष्टि से जातक के आय में वृद्धि होती है. आय के नए स्तोत्र बनते हैं. साथ ही रुका हुआ धन भी प्राप्त होता है. कारोबार में भी खूब कमाई होगी.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है. सूर्य मेष राशि में गोचर के दौरान मिथुन राशि के आय भाव में विद्यमान रहेंगे. इससे मिथुन राशि के जातकों के आय में वृद्धि होगी. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तोसमयअनुकूल रहेगा. इस समय में निवेश करने से अकल्पनीय लाभ प्राप्त होगा. मेष संक्रांति तिथि से सिंह राशि के जातकों का भी भाग्योदय होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को होगा यह लाभसूर्य गोचर अप्रैल 2024 वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ है. इस समय वृश्चिक राशि के लोगों को विभिन्न चुनौतियों से राहत मिल सकती है. इस समय आपके काम को पहचान इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिल सकता है. स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों की लाइफ में सुधार आएगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. सूर्य गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए यात्रा के योग भी बना रहा है, जिसमें कुछ खर्च हो सकता है. शनिवार के दिन गरीबों और बुजुर्गों को खाना खिलाएं. साथ ही किसी वृद्धा आश्रम में सेवा करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को समाज में मिलेगा विशेष मान सम्मानसूर्य गोचर 13 अप्रैल 2024 कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. इस समय कुंभ राशि वालों को समाज विशेष मान सम्मान मिलेगा. आपका व्यक्तित्व निखरेगा, दूसरों से बातचीत का तरीका भी सुधरेगा. सूर्य गोचर के कारण छोटी यात्रा, आध्यात्मिक कार्य में रूचि का योग बनगेा. आप कुछ नई चीजें सीखने का प्रयास कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक