Surya Gochar 2026: सूर्य का गोचर सभी 12 राशियों पर असर डालता है. सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना जाता है और वे व्यक्ति को मान, सम्मान और तरक्की दिलाते हैं. फरवरी महीने में सूर्य तीन बार अपना स्थान बदलेंगे. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा.
महीने की शुरुआत में सूर्य श्रवण नक्षत्र से निकलकर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद सूर्य शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे. फिर 19 फरवरी को सूर्य शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
Also Read This: महाशिवरात्रि 2026: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और पारण का सही समय

एक ही महीने में सूर्य का बार-बार नक्षत्र और राशि बदलना आम बात नहीं है. इसी वजह से फरवरी का यह समय करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास के मामले में कुछ राशियों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. इस दौरान कुछ लोगों के सपने पूरे हो सकते हैं और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
Also Read This: गरुड़ पुराण के अनुसार, इन पांच लोगों से दूर रहना ही माना गया है बेहतर
मेष राशि
जीवन में नई ऊर्जा आएगी. कामकाज में मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. नौकरी बदलने या मनचाही पोस्ट मिलने के योग बन सकते हैं. पारिवारिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आएगा.
वृषभ राशि
आत्मविश्वास बढ़ेगा. काम में सफलता मिलेगी. परीक्षा या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. माता-पिता और वरिष्ठ लोगों का सहयोग मिलेगा.
Also Read This: इस तारीख को रखा जाएगा जया एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बताई गई महिमा
तुला राशि
साहस और आत्मविश्वास बढ़ेगा. जोखिम लेने में सफलता मिल सकती है. यह समय सीखने और आगे बढ़ने का मौका देगा. विद्यार्थियों की पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ेगी. प्रेम संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी. रिश्तों में स्थिरता आएगी. धन से जुड़े मामलों में लाभ के योग हैं.
धनु राशि
छोटी यात्राएं फायदेमंद रहेंगी और अनुभव भी बढ़ेगा. धन लाभ के योग बनेंगे. भाग्य आपका साथ देगा, जिससे मुश्किल काम भी आसान लगेंगे. भाई-बहनों के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. घर का माहौल सुखद बना रहेगा.
Also Read This: माघ पूर्णिमा 2026 पर बन रहे हैं कई शुभ योग: जानिए स्नान, दान और सत्यनारायण पूजा का महत्व
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें





