Surya Grahan October 2022: धार्मिक दृष्टि से ग्रहण लगना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए इस दौरान कई कार्यों को करने की मनाही होती है. ग्रहण से पहले उसका सूतक शुरू हो जाता है. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा जिस वजह से इसका सूतक काल मान्य होगा. ये ग्रहण कार्तिक अमावस्या में और तुला राशि में लगने जा रहा है. ज्योतिष अनुसार ग्रहण में सूतक काल से ही कई कार्यों को करने की मनाही हो जाती है. जानिए ग्रहण के दौरान किन बातों का रखें ध्यान और क्या करें और क्या न करें. Also Read: सूर्य ग्रहण आज : 27 साल बाद बना है ऐसा संयोग, दीवाली पर लगा ग्रहण, इस दौरान इन बातों का रखें ध्यान …
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और क्या न करें (What To Do And What Not Do During Solar Eclipse 2022)
1. सूतक काल के दौरान जितना मुमकिन हो कम बोलें और भगवान की भक्ति में अपना मन लगाएं.
2. सूतक काल के दौरान ग्रहण से संबंधित ग्रह की शांति के लिए पूजा करें.
3. सूतक काल लगने के दौरान खाना नहीं बनाएं और अगर खाना बना लिया है तो उसमें तुलसी के पत्ते डालकर रख दें.
4. सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें.
5. जब सूतक काल समाप्त हो जाए तो घर को साफ करें.
6. पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़कें और घर को शुद्ध करें.
7. ग्रहण काल में गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें और इस दौरान विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए.
8. ग्रहण काल में दांतों की सफाई और बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए.
9. ग्रहण के समय मल, मूत्र और शौच जैसे कार्य करना भी वर्जित है.
10. साथ ही इस दौरान चाकू और कैंची जैसी नुकीली चीजों का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए.
11. सूर्य ग्रहण के दौरान सोना अशुभ माना जाता है.
12. ज्योतिषीय सुझाव की बात करें तो सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अपने पास दूर्वा (दूब घास) रखनी चाहिए.
13. सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से न देखें.
14. यदि आप ग्रहण देखना चाहते हैं तो युवी फिल्टर वाले चश्मे या दूरबीन का प्रयोग करें.
15. सूर्य ग्रहण से पहले उसका सूतक लग जाता है. सूतक के समय भी इन कार्यों को करने की मनाही होती है. सूतक अशुभ समय होता है.