रायपुर। स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पीछे संजय गाँधी चौक के पास जय भारत गणेशोत्सव समिति का योग मुद्राओं में भव्य गणेश स्थापित की गई है. यहाँ समिति के सदस्य का कहना है कि यहाँ अभी हर दिन सैंकड़ों श्रद्धलु अपने मनोकामना लेकर गणेश पूजा में श्रद्धा पूर्वक स्वस्फूर्त शामिल हो रहे हैं.
समिति तेरह सालों से अलग-अलग थीम पर गणेश प्रतिस्थापित करते आ रही है. इस बार समिति के द्वारा योग थीम पर गणेश प्रतिस्थापना का निर्णय लिया गया. इस साल सूर्य नमस्कार मुद्रा में गणेश स्थापित किया गया है. यह थीम प्रदूषित होते शहर में योग के द्वारा स्वस्थ रहने का प्रेरणा दे रही है.
 
वहीँ गोल बाजार के बजरंग नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा स्थापित गणेश पंडाल में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ थी. समिति के सदस्य केदार गुप्ता ने बताया कि यह समिति रायपुर की सबसे पुरानी गणेश समिति है. समिति 118 वर्ष पुरानी है. बजरंग मंदिर के पास निरंतर 28 सालों से भव्य गणेश की स्थापना की जाती रही है.
इस वर्ष भी पहली झांकी में झुला झुलते हुए 1 टन की गणेश स्थापित की गई है. केदार गुप्ता आगे बताते हैं अन्य झांकी में गणेश जी की सपरिवार को दिखाया गया है. वहीँ आप कालीमाता की भी मनोहारी दृश्य का दर्शन कर सकते हैं. इस साल गणेश जी को 750 ग्राम सोने के मुकुट पहनाया गया है.