Surya Shani Yuti 2024: रायपुर. वैदिक ज्योतिष अनुसार साल 2024 की शुरुआत में ग्रह अपने मित्र और शत्रु ग्रह के साथ युति बनाएंगे. जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि नए साल की शुरुआत में सूर्य और शनि देव की युति बनने जा रही है.
ज्योतिष अनुसार इन दोनों ग्रहोंं में शत्रुता का भाव है. इसलिए ज्योतिष में इस युति को विशेष माना जा रहा है. साथ ही इस युति का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनहानि और सेहत खराब होने के योग बन रहे हैं. इन 3 राशि वालों को 15 फरवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक कुछ मामलों में संभलकर रहने की जरूरत है.
कर्क राशि
आप लोगों के लिए शनि और सूर्य की युति नुकसानदायक साबित हो सकती है. क्योंकि यह युति आपकी राशि से अष्टम भाव पर बनने जा रही है. इसलिए इस समय आपको कोई गुप्त रोग हो सकता है. साथ ही शादीशुदा लोगों का जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. वहीं इस दौरान आपको कोई नया कार्य शुरू करने से बचना चाहिए. हीं करियर और कारोबार में कोई परिवर्तन नहीं करें. साथ ही नए निवेश से बचें. साथ ही आप पर शनि की ढैय्या चल रही है. इसलिए इस समय आपको सेहत का ध्यान रखना चाहिए.
कन्या राशि
आप लोगों के लिए शनि और सूर्य का संयोग हानिकारक साबित हो सकता है. क्योंकि यह संयोग आपकी गोचर कुंडली के छठे भाव पर बनने जा रहा है. इसलिए इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में असफलता हाथ लग सकती है. वहीं स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है. वहीं इस समय आपको कोई चोट- दुर्घटना लग सकती है. इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं. वहीं वहीं काम- कारोबार पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. साथ ही इस समय कोई नया निवेश से बचें.
मीन राशि
शनि और सूर्य की युति आप लोगों को प्रतिकूल सिद्ध हो सकती है. क्योंकि यह युति आपकी राशि से 12वें भाव में बनने जा रही है. इसलिए इस समय आपके कुछ फिजूल खर्चे हो सकते हैं. साथ ही इस समय कोई आप पर कर्जा हो सकता है. वहीं वहीं इस समय आप पर कोई जूठा आरोप लग सकता है. साथ ही आप तनाव से ग्रस्त हो सकते हैं. व्यापार की बात करें, तो थोड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस समय आप किसी को धन उधार देने से भी बचें, अन्यथा आपको धन डूब सकता है. वहीं आप शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इसलिए इस समय आपको सेहत को लेकर सावधान रहना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक