रायपुर. मकर संक्रांति भारत का प्रमुख पर्व है. Makar Sankranti पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है. पौष मास में जब सूर्य धनु राशि को छोड़ते हुए अपने पुत्र शनि की राशि मकर राशि पर आते हैं तभी इस पर्व को मनाया जाता है. इस साल मकर संक्रांति इस साल 14 जनवरी को पड़ने वाली है. सूर्य इस स्थिति में लगभग एक माह तक रहेंगे. इस अवधि में सूर्य, शनि के प्रति क्रोध नहीं करते हैं.
मकर संक्रांति के दिन से सूर्यदेव की यात्रा दक्षिणायन से उत्तरायण दिशा की ओर होने लगती है. इसलिए Makar Sankranti पर दान पुण्य का बड़ा महत्व माना जाता है. इस दिन तिलों का दान भी किया जाता है. इससे शनिदेव और भगवान सूर्य की कृपा मिलती है. जानते हैं Makar Sankranti पर तिलों का क्यों किया जाता है दान?
तिल के दान से जुड़ी है ये कथा
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि भगवान सूर्य की दो पत्नियां थीं. एक का नाम छाया था, दूसरी का नाम संज्ञा था. सूर्य देव की पहली पत्नी छाया के पुत्र शनि देव थे. शनि देव का चाल चलन सही नहीं था, जिस वजह से सूर्य देव बहुत दुखी रहते थे. एक दिन सूर्य देव ने छाया के साथ शनि देव को एक घर दिया जिसका नाम था कुंभ. काल चक्र के सिद्धांत के अनुसार 11वीं राशि कुंभ है. सूर्य देव ने शनि देव के कुंभ रूपी घर देकर अलग कर दिया.
इसे भी पढ़ें – मकर संक्रांति : 29 सालों के बाद होने वाला है सूर्य और शनि का सामना, सभी 12 राशियों पर पड़ेगा इसका असर …
सूर्य देव के इस कदम से शनि देव और उनकी मां छाया सूर्य देव पर क्रोधित हो गए और उन्होंने श्राप दिया कि सूर्य देव को कुष्ट रोग हो जाए. श्राप के प्रभाव से सूर्य देव को कुष्ट रोग हो गया. सूर्य देव के इस रोग की पीड़ा में देख उनकी दूसरी पत्नी संज्ञा ने भगवान यमराज की आराधना की. देवी संज्ञा की तपस्या से प्रसन्न होकर यमराज आते हैं और सूर्य देव को शनि देव और उनकी मां के श्राप से मुक्ति दिलाते हैं.
ऐसे मिले शनि देव के दो घर
सूर्य देव जब पूरी तरह स्वस्थ हो जाते हैं तो अपनी दृष्टि पूरी तरह कुंभ राशि पर केंद्रित कर देते हैं. इससे कुंभ राशि आग का गोला बन जाती है, यानि शनि देव का घर जल जाता है. जिसके बाद छाया और शनि देव बिना घर के घूमने लगते हैं. तब सूर्य देव की दूसरी पत्नी संज्ञा को आत्मगिलानि होती है. वे सूर्य देव से शनि देव और छाया को माफ करने की विनती करती हैं. इसके बाद सूर्य देव शनि से मिलने के लिए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें – धनु संक्रांति : मांगलिक कार्यों पर एक माह के लिए लग जाएगा विराम, नहीं किए जाते शुभ कार्य, जानिए वजह …
जब शनि देव अपने पिता सूर्य देव को आता हुआ देखते हैं, तो वे अपने जले हुए घर की ओर देखते हैं. वे घर के अंदर जाते हैं, वहां एक मटके में कुछ तिल रखे हुए थे. शनि देव इन्हीं तिलों से अपने पिता का स्वागत करते हैं. इससे भगवान सूर्य देव प्रसन्न हो जाते हैं और शनि देव को दूसरा घर देते हैं, जिसका नाम है मकर. मकर काल चक्र सिद्धांत के अनुसार 10वीं राशि होती है. इसके बाद शनि देव के पास दो घर को जाते हैं मकर और कुंभ. इसलिए जब सूर्य देव अपने पुत्र के पहले घर यानि मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे Makar Sankranti कहा जाता है.
इसलिए शुभ है तिलों का दान करना
इसीलिए मान्यता है कि इस दिन जो भी भक्त पूजा, यज्ञ और दान के अलावा खाने में तिल का उपयोग करते हैं, उनसे सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. यही वजह है कि मकर संक्रांति पर तिल के दान और खाने में इनका उपयोग करना शुभ माना जाता है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक