रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जोड़ी से दुनिया भर की टीमें डरती हैं. दोनों दिग्गजों ने अपनी फिरकी से कई बड़े गैंगस्टर्स को हराया. लेकिन यह जोड़ी 19 सितंबर को बल्ले से धमाल मचाती दिखी, जब विराट-रोहित के विकेट के बाद अश्विन-जडेजा ने बांग्लादेश को हरा दिया. जिसके बाद सूर्या के मुंह से शायरी भी निकलने लगी. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इससे पहले मजाकिया अंदाज में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तारीफ की थी. इसके बाद शायराना अंदाज में रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के पक्ष में महफिल लूटी गई.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अर्धशतक के अलावा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर लड़खड़ा गया. रोहित, कोहली, गिल दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. केएल राहुल भी दबाव नहीं झेल पाए. लेकिन बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऐसा मास्टर क्लास दिखाया कि सहवाग और सचिन दोनों में जोश आ गया. 144 के स्कोर पर 6 विकेट गिरने के बाद जडेजा और अश्विन ने मैच का पासा पलट दिया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

पहले दिन रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के शतक के करीब अश्विन ने 108 गेंदों पर 102 रन बनाकर तहलका मचा दिया. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) 86 रन बनाकर नाबाद हैं और शतक से सिर्फ 14 रन दूर हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंस्टाग्राम पर जड़ेजा की स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा, ‘तेंदुए की गति, बाज की दृष्टि और जद्दूभाई की तलवार पर संदेह मत करो, आप उन्हें कभी भी हरा सकते हैं.’ आकाश ने अश्विन के बारे में लिखा, ‘माफ करें ऐश भाई, आप महान खिलाड़ी हैं, लेकिन?’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

339 के पार पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ने पहले दिन रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की शानदार बल्लेबाजी की मदद से स्कोरबोर्ड पर 339 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम संघर्ष करती नजर आ रही है. सूर्या के अलावा सहवाग, माइकल वॉन, वसीम जाफर ने भी अश्विन और जड़ेजा की तारीफ की. अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पहले दिन 195 रनों की साझेदारी करने में कितना कामयाब होते हैं.