सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’  जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर तीन दिनों पहले ही लॉंच हुआ है. वहीं कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टाइटल ट्रेक भी रिलीज हुआ था. जो लगातार यूट्यूब पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. यहां क्लिक कर सबसे पहले देखे वीडियो

 ‘दिल बेचारा’ फिल्म का टाइटल ट्रेक फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को फराह खान ने कोरियाग्राफ किया है.

बता दें, सुशांत के इस गाने का उनके फैंस को बहुत बेसब्री से इंतजार था. फैंस यह कमेंट कर रहे हैं कि इस गाने को देखने के बाद उन्हें जरा सा भी ऐसा नहीं लग रहा कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं. इस गाने में सुशांत सिंह का डांस लाजवाब है, वहीं संजना सांघी के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. एआर रहमान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, वहीं लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं.

https://lalluram.com/sushant-singh-rajput-is-back-this-humshakal-sachin-tiwari-looks/

सुशांत और संजना सांघी पर फिल्माया गया ये गाना अपने आप में बहुत खास हैं क्योंकि इस गाने की शूटिंग एक शॉट में की गई है. सुशांत की जिंदगी का ये आखिरी गाना है, जिसमें वो थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. गाने की रिलीज पर डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा कहते हैं कि ‘दिल बेचारा’ टाइटल ट्रैक मेरा पसंदीदा ट्रैक है. ये वो आखिरी गाना है जिसे सुशांत ने शूट किया. ये गाना फराह खान ने कोरियोग्राफ किया हैं, जिन्होंने इस गाने की रिहर्सल एक दिन में पूरा किया और दूसरे दिन सिर्फ एक शॉट में गाना कम्पलीट किया.

ये है टाइटल ट्रैक