मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर दिन नए-नए विवाद जन्म ले रहे है. इसी बीच सोशल मीडिया में तेजी से ये अफवाह फैल रही है कि सुशांत के पैसों से अंकिता लोखंडे ने भी खूब मजे किए. (खबर के अंत में देखे सबूत)
यहां तक कि अपने फ्लैट की ईएमआई भी अंकिता ने सुशांत से जमा करवाई. यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसके बाद अंकिता ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने बैंक अकाउंट से हर महीने कटने वाली किस्त और फ्लैट के कागज की फोटोज शेयर की हैं.
अंकिता ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, ‘यहां मैं सभी अटकलों को विराम देती हूं. ये मेरे फ्लैट का रजिस्ट्रेशन है और 1 जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक का मेरे बैंक अकाउंट्स की पूरी डिटेल्स. मेरे बैंक अकाउंट से हर महीने फ्लैट की ईएमआई कट जाती है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती’.
ये हैं बालीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर, जिन्होंने चंद दिनों पहले ही किया सुसाइड
ये हैं बालीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर, जिन्होंने चंद दिनों पहले ही किया सुसाइड
https://www.instagram.com/p/CD4Tsc5BNhP/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/CD4T4fEBcJs/?utm_source=ig_embed