मुंबई. बॉलीवुड दिवंगत एक्टर Sushant Singh Rajput के निधन को 2 साल होने जा रहा है. एक्टर के निधन के बाद सदमे से उनका परिवार और फैंस अब तक नहीं उबर पाए हैं. Sushant Singh Rajput को न्याय दिलाने के लिए उनकी बहनें और फैंस काफी समय से सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं.

वहीं, खबर थी की Sushant Singh Rajput की बायोपिक बनने वाली हैं. इस बायोपिक में उनके जिंदगी के सफर को दर्शाया जाएगा. इसी बीच सुशांत की बहन Priyanka Singh ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी निशाना साधा है.

सुशांत की बायोपिक को लेकर कही ये बात

बता दें कि सुशांत की बहन Priyanka Singh ने उनकी बायोपिक को लेकर भी अपनी राय दी है. Priyanka का कहना है कि जब तक सुशांत को न्याय नहीं मिल जाता उन पर कोई भी फिल्म नहीं बनेगी. Priyanka ने ये बात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते शेयर करते हुए कही हैं.

इसे भी पढ़ें – IPL 2022: 13 साल बाद इस देश में खेला जाएगा आईपीएल का अगला सीजन! प्रशंसकों के रोमांच में होगा इजाफा, जानिए बड़ी वजह … 

Priyanka Singh ने भाई Sushant Singh Rajput के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने केप्शन में लिखा कि ‘मुझे लगता है कि SSR के ऊपर कोई भी फिल्म नहीं बननी चाहिए, जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता है. ये मेरा वादा है अपने भाई, कलाकार, जीनियस सुशांत सिंह राजपूत से.’

फिल्म इंडस्ट्री पर साधा निशाना

वह आगे लिखती हैं कि ‘दूसरी बात, मैं सोचती हूं कि स्क्रीन पर SSR की तरह सुंदर, मासूम और डायनैमिक व्यक्तित्व को दिखाने की प्रतिभा किस एक्टर में होगी. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी निशाना साधते हुए लिखा ‘तीसरा, यह उम्मीद करना भी भ्रम है कि इस असुरक्षित फिल्म इंडस्ट्री में किसी के पास भी इतना साहस है जो SSR की बेहद अनोखी कहानी को सच्चाई के साथ बयां कर पाएगा जिसने उन्होंने हमेशा अपने दिल की सुनी; सबसे प्रभावशाली और वंशवादी प्रोडक्शन हाउस को तक को छोड़ दिया.’

इसे भी पढ़ें – जुबिन नौटियाल का रोमांटिक सॉन्ग ‘मेरी तरह’ रिलीज, हिमांश और हेली की केमेस्ट्री ने जीता सबका दिल … 

अपनी बायोपिक खुद करना चाहते थे सुशांत

पोस्ट के आखिर में प्रियंका ने लिखा है कि मेरा भाई अपनी खुद की बायोपिक में काम करना चाहता था. अगर कभी बनती तो और AI टेक्नोलॉजी की मदद से सुशांत को ही उनका किरदार निभाने दिया जाएगा. ऐसी तकनीकों की सहायता से ऐसा करना भी संभव है. गौरतलब है कि साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान Sushant Singh Rajput अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी.