सत्या राजपूत, रायपुर। आज सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आदेशानुसार एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अरूण साव के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जोन 4 के 7 वार्डों के लिए सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में सुशासन तिहार समाधान शिविर लगाया गया। जिसमें रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप, एसडीएम नंद कुमार चौबे, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, अगर गिदवानी, संजना हियाल, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल, पार्षद अजय साहू, आकाश तिवारी, अर्जुमन बेबर की उपस्थिति में नगर निगम एवं विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों द्वारा उपस्थित नागरिको को सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक जोन 4 के 7 वार्डों में लगे शिविर में आमजनता से प्राप्त सभी 1413 आवेदनो, 1203 मांगो, 210 शिकायतो का शत प्रतिशत गुणवत्ता पूर्ण त्वरित समाधान द्वितीय चरण में 12 अप्रैल से 4 मई के माय करने की प्रकरणवार विस्तृत समाधान की जानकारी मंच से दी गई।

सुशासन तिहार समाधान शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, आयुक्त विश्वदीप ने किया। रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड, एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा, अमर गिदवानी, संजना हियाल, जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, पार्षद अजय साहू ने मंच से उतरकर फाफाडीह निवासी दिव्यांग नागरिक हेमंत दीप को समाज कल्याण विभाग में आवेदन करते ही प्राप्त नई ट्रायसिकल ससम्मान प्रदत्त की। वहीं 3 श्रवण बाधित नागरिको दिनेश कुमार सोनी, माधवी सोनी, निषाद को तत्काल आवेदन करते ही श्रवण यंत्र मंच पर प्रदत्त किये गये, श्रम विभाग ने 2 नागरिको को आवेदन करते ही श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाकर प्रदत्त किये। अतिथियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में जाकर नवजात शिशुओं का अन्न प्रासन्न कराया।

रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने अधिकारियों से कहा कि वे गर्मी में बाहर निकलकर पसीना बहाये एवं नालो, नालियों में झांककर देखें, उन्होने सफाई, पेयजल संबंधी सभी समस्याओं का नगर निगम द्वारा त्वरित समाधान करने की प्रशासनिक व्यवस्था कायम करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कियान्वित प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी आवेदको को मकान दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। रायपुर दक्षिण विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुशासन तिहार समाधान शिविर के आवेदको से पूछे कि क्या वे किये गये समाधान से संतुष्ट है अथवा नहीं आवेदको को अधिकारीगण संतुष्ट करें। नगर निगम के सभी कार्य समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करवाये। विष्णुदेव साय सरकार में रायपुर को विकसित करने धन की कोई कमी नहीं होगी।

दक्षिण विधायक ने मंच से नागरिको से इमर, उपर कचरा ना डालकर सफाई मित्र को देने अथवा निर्धारित स्थान पर डालने की अपील की ताकि स्वच्छता कायम रह सके। उन्होने कहा कि इंदौर लगातार 6 वर्ष से देश का सबसे स्वच्छ शहर है क्योकि वहां की जनता निगम की सफाई व्यवस्था में समाहित है। दक्षिण विधायक ने कहा कि रायपुर शहर की जनता को अगले वर्ष सुव्यवस्थित तरीके से गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। इस के लिए योजना बनाकर और इसमें अभी सामने आ रही कमियों को सुधारकर कार्य किये जायेंगे।

रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविरों में प्रदेश भर में 40 लाख आवेदन आये है। रायपुर नगर निगम को 15 हजार आवेदन नागरिको ने किये है। इससे स्पष्ट है कि रायपुर के नागरिक जागरूक है।

महापौर मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम रायपुर आमजनों की समस्याओं का निदान करने संकल्पबद्ध है। महापौर ने अधिकारियों को कहा कि जनसमस्याओं का ईमानदारी से कार्य कर समाधान करें। महापौर ने ब्राम्हणपारा और सदर बाजार वार्ड की गर्मी में पेयजल समस्या का पूरी गंभीरता से शीघ्र समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। महापौर ने अमृत मिशन एवं 24 गुना 7 पेयजल योजना में व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाकर नागरिको को गर्मी में पेयजल उपलब्ध करवाने कहा। महापौर ने कहा कि पहले जो शिविर लगते थे। उनमें केवल समस्याएं ली जाती थी। उनके समाधान का आमजनता को पता नहीं होता था। जबकि इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर पहले शिविर लगाकर आमजनो से समस्याओं के आवेदन लिये गये, फिर उनका समाधान किया गया एवं शिविर लगाकर आमजनों को उनके आवेदनो के समाधान की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किरायेदारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर आस के तहत मकान उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होने अधिकारियों से कमरे में ना बैठकर फील्ड में निकलकर जनसमस्याओं को सुनकर उनका निदान त्वरित रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यों में लापरवाही कदापि सहन नहीं की जायेगी।

सभापति सूर्यकांत राठौड ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत अधिकारियों ने आमजनों के आवेदनों का त्वरित समय सीमा में समाधान करने रात्रि जागरण करके कार्य किया है। जिसके लिये अधिकारियों की सराहना की जानी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन उपायुक्त प्रीति सिंह एवं अंत में आभार प्रदर्शन एमआईसी सदस्य मनोज वर्मा ने किया।