Sushil Modi Love Story: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Kumar Modi deathका सोमवार शाम को दिल्ली AIIMS में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे 72 साल के थे। बीते कुछ समय से गले के कैंसर (throat cancerसे पीड़ित थे। सुशील मोदी 1990 में वो सक्रिय राजनीति में आए थे। सुशील कुमार मोदी दो बार बिहार के डिप्टी सीएम रहे। राजनीतिक जीवन के साथ ही सुशील कुमार मोदी की प्रेम कहानी भी फिल्म से कम नहीं हैं। इस प्रेम कहानी की शुरुआत मुंबई से दिल्ली आ रही ट्रेन से शुरू होती है।

‘मेरी मां के साथ रेप किया, मेरे कपड़े उतरवाए और… पीड़िता की आपबीती पढ़कर आपके खड़े हो जाएंगे रोंगटे

बात साल 1985 की है जब सुशील मोदी पहली बार जेसी जॉर्ज से मिले थे। तब सुशील मोदी पटना विश्वविद्यालय (Patna University) के छात्र और साथ ही ABVP के सक्रिय सदस्य भी थे। यही कारण था कि उन्हें कई यात्राएं भी करनी पड़ती थी। वहीं उनकी पुत्नी जेसी जॉर्ज (jesse george) इतिहास में पीएचडी कर रही थीं।

थप्पड़बाज विधायक जी का VIDEO… मतदान केंद्र में विधायक ने वोटर का मारा थप्पड़, फिर मतदाता ने MLA पर कर दी थप्पड़ों की बौछार

 इसी बीच एक बार वो बॉम्बे से जम्मू तक ट्रेन में सफर कर रहे थे। उस दौरान उनकी मुलाकात एक लड़की से हुई। जिनका नाम जेसी जॉर्ज था। दोनों लोग सेकंड क्लास बर्थ में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की बातचीत शुरू हो गई।  पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे को भा गए और फिर बातचीत आगे बढ़ी। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम पत्र लिखने का सिलसिला शुरू हुआ। लेकिन कहते हैं न प्यार के बीच में दीवान न हो एेसा हो नहीं सकता।

मुंबई में तूफान से भारी तबाही: घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत, दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आईं

सुशील कुमार मोदी और जेसी जॉर्ज के प्यार के बीच में अलग-अलग धर्म दीवार बनकर खड़ी हो गई। जब घर वालों को दोनों की प्रेम कहानी के बारे में मालूम चला तो वो भड़क गए। उन्हें डर था कि कहीं ये प्यार की कहानी विवाद में न बदल जाए. दरअसल सुशील मोदी मारवाड़ी थे और जेसी जॉर्ज रोमन कैथोलिक थी। लिहाजा ये सब कुछ आसान नहीं था। राजनीति और RSS से सुशील मोदी का जुड़ाव भी जेसी जॉर्ज के परिवार को पसंद नहीं था। लिहाजा सुशील कुमार मोदी ने अपने प्यार को चुनते हुए 13 अप्रैल 1986 को पटना में जेसी से शादी कर ली।

थप्पड़बाज विधायक जी का VIDEO… मतदान केंद्र में विधायक ने वोटर का मारा थप्पड़, फिर मतदाता ने MLA पर कर दी थप्पड़ों की बौछार

अटल बिहारी वाजपेयी हुए थे शादी में शामिल

13 अप्रैल 1986 को पटना में सुशील मोदी और जेसी जॉर्ज की शादी हुई। इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी उनके शादी में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। उनकी शादी आर्य समाज रीति रिवाज से हुई थी।

PM Modi Nomination: वाराणसी में नामांकन से पहले PM मोदी ने शेयर किया भावुक वीडियो, लिखा- काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत…

शादी के छोड़ दी थी राजनीति

शादी के बाद उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली थी।इसके बाद सुशील मोदी ने एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट खोला। हालांकि, इसमें भी वो ज्यादा समय मन लगा नहीं पाए। नियति भी कुछ और ही चाहती थी लिहाजा 1990 में वो विधानसभा पहुंच गए। जब सुशील मोदी बिहार के उप मुख्यमंत्री थे तब उनकी पत्नी कॉलेज में लेक्चरर थीं।

PM Modi in Patna Sahib Gurudwara: पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे में रोटियां बनाईं, परोसा खाना, तस्वीरों में देखें पीएम की लंगर सेवा